छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में नक्सलियों पर डबल एक्शन, सकुमा में सात और बीजापुर में एक नक्सली अरेस्ट - ACTION ON NAXALITES IN BASTAR

बस्तर में फोर्स का एक्शन जारी है. सुकमा और बीजापुर में सुरक्षाबलों ने सफलता हासिल की है. कुल आठ नक्सली अरेस्ट हुए हैं.

DOUBLE ACTION ON NAXALITES
सुकमा और बीजापुर में फोर्स का एक्शन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 14, 2024, 7:49 PM IST

सुकमा/बीजापुर: बस्तर में सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन का सिलसिला जारी रखा है. सुकमा में सात नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. दूसरी तरफ फोर्स ने बीजापुर से भी एक नक्सली को अरेस्ट करने में सफलता हासिल की है. इस तरह एक दिन में कुल आठ नक्सलियों को फोर्स की मदद से गिरफ्तार किया गया है.

सुकमा के जगरगुंडा से सात नक्सली अरेस्ट: सुरक्षाबलों ने सुकमा के जगरगुंडा से सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इस एक्शन में जिला कोबरा बल और सीआरपीएफ 150वीं बटालियन की टीम मौजूद रही. दोनों बटालियन के जवानों ने घेराबंदी कर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. एसपी किरण चव्हाण ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है. गिरफ्त में आए नक्सलियों के पास से विस्फोटक और तबाही का सामान मिला है. इन सामानों में वायर और बारूद है.

सुकमा में नक्सल ऑपरेशन में सफलता (ETV BHARAT)

बीजापुर में एक नक्सली अरेस्ट: शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में फोर्स ने तर्रेम थाने से एक नक्सली को अरेस्ट किया है. एरिया डॉमिनेशन की कार्रवाई के दौरान नक्सली पकड़ा गया. नक्सली का नाम रवि ऊर्फ संतोष है. यह जन मिलिशिया सदस्य है. इसके खिलाफ दो स्थाई वारंट लंबित है. तर्रेम थाने में नक्सली रवि के खिलाफ चार केस अलग से दर्ज हैं.

बीजापुर में एक नक्सली गिरफ्तार (ETV BHARAT)

गिरफ्तार किए गए नक्सली को बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने नक्सली को जेल भेज दिया है. बीजापुर में बीते 72 घंटे के अंदर एक और नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. इस नक्सली का नाम सन्नू कोरसा ऊर्फ गुट्टा है. यह कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम की हत्या में शामिल था.

साय सरकार में जनता को मिला सुशासन, महिलाओं और किसानों को हुआ फायदा: भैया लाल राजवाड़े

बीजापुर में मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर, गंगालूर मुठभेड़ में मारे गए माओवादी की हुई पहचान

20 रुपए में अनोखी शादी फिक्स, गोरिया जनजाति की परंपरा सोचने पर कर देगी मजबूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details