सुकमा/बीजापुर: बस्तर में सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन का सिलसिला जारी रखा है. सुकमा में सात नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. दूसरी तरफ फोर्स ने बीजापुर से भी एक नक्सली को अरेस्ट करने में सफलता हासिल की है. इस तरह एक दिन में कुल आठ नक्सलियों को फोर्स की मदद से गिरफ्तार किया गया है.
सुकमा के जगरगुंडा से सात नक्सली अरेस्ट: सुरक्षाबलों ने सुकमा के जगरगुंडा से सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इस एक्शन में जिला कोबरा बल और सीआरपीएफ 150वीं बटालियन की टीम मौजूद रही. दोनों बटालियन के जवानों ने घेराबंदी कर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. एसपी किरण चव्हाण ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है. गिरफ्त में आए नक्सलियों के पास से विस्फोटक और तबाही का सामान मिला है. इन सामानों में वायर और बारूद है.