जयपुर: कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल अंतरराष्ट्रीय जाट प्रतिभा सम्मान एवं जाट महासम्मेलन- 2024 के पोस्टर का विमोचन किया. इसके बाद उन्होंने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भी ली. कोटा-बूंदी से लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी रहे प्रह्लाद गुंजल ने भी पीसीसी कार्यालय में गोविंद डोटासरा से मुलाकात की.
दरअसल, गोविंद सिंह डोटासरा दोपहर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पहुंचे और शाम तक यहां रहे. इस दौरान संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ लंबी बैठक ली. इस दौरान उपचुनाव के परिणामों सहित अन्य मुद्दों पर मंथन किया गया.
पढ़ें :भाजपा के पास न नौकरी, न महंगाई कम करने का फार्मूला, किसान निधि बढ़ाने का वादा भी पूरा नहीं: डोटासरा
दौसा के नवनिर्वाचित विधायक भी मिले : इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वॉर रूम में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से दौसा से नवनिर्वाचित विधायक दीनदयाल बैरवा ने मुलाकात की. डोटासरा ने उन्हें जीत की बधाई दी और जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद करने की सीख दी. इस दौरान मुख्य सचेतक रफीक खान और पूर्व मंत्री अशोक चांदना भी मौजूद रहे. पीसीसी सचिव रघुवेंद्र मिर्धा और यूथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यशवीर सूरा ने खींवसर चुनाव को लेकर फीडबैक दिया. इससे पहले सांसद भजनलाल जाटव ने भी उनसे मुलाकात की.
12 जनवरी को जयपुर में होगा जाट महासम्मेलन : वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि समाज के होनहार बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए जयपुर के मानसरोवर स्थित चोपड़ा फार्म पर 12 जनवरी को वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल अंतरराष्ट्रीय जाट प्रतिभा सम्मान एवं जाट महासम्मेलन- 2024 का आयोजन होगा. इस मौके पर समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही, कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी अवार्ड दिया जाएगा. पोस्टर विमोचन के बाद डोटासरा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी.