नई दिल्ली:कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिससे पूरे विश्व में हर साल लाखों लोगों की मौत होती है. इसके लिए हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका मकसद कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करना है. जागरूकता बीमारी से लोगों को बचा सकती है, इसलिए इसका एक अहम योगदान होता है. वहीं सर्वाइकल कैंसर बड़ी संख्या में महिलाओं को अपनी चपेट रहा है.
दिल्ली के मैक्स अस्पताल की कैंसर विशेषज्ञ डॉ. मीनू वालिया बताती हैं कि हमारे देश में इस कैंसर के काफी मामले सामने आते हैं, लेकिन राहत की बात यह है की भारत में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए वैक्सीन उपलब्ध है. अगर हम सही समय पर नौ से 26 वर्षीय लड़कियों को यह वैक्सीन लगवाते हैं, तो आने वाले समय में वे सर्वाइकल कैंसर से बच सकती हैं. इस वैक्सीन से सर्वाइकल कैंसर के खतरे को 97 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है. हालांकि वैक्सीन लगवाने से पहले एक बार चिकित्सकीय सलाह जरूर लें.