उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शीतकाल के लिए बंद हुए गौरी माई मंदिर का कपाट, सैकड़ों लोगों ने किए दर्शन

रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड स्थित गौरी माई मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए.

doors closed of Gauri Mai mandir
रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड स्थित गौरी माई मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 3, 2024, 3:09 PM IST

Updated : Nov 3, 2024, 3:21 PM IST

रुद्रप्रयागःविश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट रविवार को भैया दूज के पावन पर्व पर प्रातः 8:30 बजे शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं. इसी के साथ बाबा केदार की पंचमुखी डोली शीतकालीन प्रवास ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान कर चुकी है. अब बाबा केदार छह माह के लिए समाधि में लीन हो गए हैं. बाबा केदारनाथ के आधार शिविर गौरीकुंड में स्थित गौरी माई मंदिर के कपाट पौराणिक परंपराओं के साथ ही बंद कर दिए गए हैं. आगामी 6 माह शीतकाल की पूजा अब गौरी गांव में ही संपादित की जाएगी.

पौराणिक परंपराओं के अनुसार गौरीकुंड स्थित गौरी मां मंदिर में पुजारी विमल जनलोकी द्वारा वेद ऋचाओं से बाबा शिव शंकर पार्वती और गणेश के साथ अन्य भोग मूर्तियां का शुद्धिकरण किया गया. साथ ही इन्हें डोली पर सजाकर मुख्य मंदिर की तीन परिक्रमाएं पूर्ण की. तदुपरांत सैकड़ों तीर्थ यात्री तथा श्रद्धालुओं के हुजूम के साथ गौरी मां की भोग मूर्तियों को निकट स्थित गौरी गांव के मंदिर में स्थापित की गई. पूजा-अर्चना करके इन भोग मूर्तियों को मंदिर के अंदर गर्भ गृह में स्थापित की गई. आगामी 6 माह के लिए अब गोरी माई की पूजा अर्चना गौरी गांव में की जाएगी.

शीतकाल के लिए बंद हुए गौरी माई मंदिर का कपाट (VIDEO- ETV Bharat)

स्कंद पुराण के केदारखंड के अनुसार गौरीकुंड स्थित गौरी मंदिर में ही भगवान शंकर को वर रूप में प्राप्त करने के लिए मां गौरी ने कई वर्षों तक तपस्या की थी, उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शंकर ने इसी स्थान पर मां गौरी को आशीर्वाद दिया था. इस मौके पर बीकेटीसी के प्रबंधक कैलाश बगवाड़ी, न संपूर्णानंद गोस्वामी, व्यापार संघ अध्यक्ष रामचंद्र गोस्वामी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंःशीतकाल के लिए बंद हुए बाबा केदार के कपाट, ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होगी शीतकालीन पूजा

Last Updated : Nov 3, 2024, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details