राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ब्रेन डेड छात्र की किडनी और लिवर ट्रांसप्लांट के लिए ऑपरेशन शुरू, हार्ट और किडनी जाएंगे जयपुर - Donation of organs

जोधपुर के बोरानाडा में सोमवार को ट्रक के कुचले जाने से एक बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. एम्स ने उसे ब्रेनडेड घोषित कर दिया. उसके अंगों को दूसरे व्यक्तियों में प्रत्यारोपण के लिए एम्स ने जोधपुर एसपी से ग्रीन कॉरिडोर मांगा है.

Brain dead student in Jodhpur
Brain dead student in Jodhpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 20, 2024, 9:47 AM IST

जोधपुर.बोरानाडा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए 12वीं कक्षा के छात्र विक्रम कुमार आचू को एम्स में ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया है. इसके बाद उसके परिजनों ने विक्रम के अंगों को डोनेट करने का फैसला लिया है. जोधपुर में किसी व्यक्ति के ब्रेन डेड होने के बाद ऑर्गन ट्रांसप्लांट होने का यह पहला मामला है.

एम्स की प्रवक्ता डॉ. एलिजा मित्तल ने बताया कि विक्रम का लीवर और किडनी जोधपुर में ही दो रोगियों को लगाने का ऑपरेशन बुधवार को शुरू हो गया है, जबकि हार्ट और एक किडनी जयपुर एसएमएस भेजे जाएंगे. इसके लिए ग्रीन कोरिडोर बनाया जाएगा. जयपुर में अंग ले जाने के लिए एसएमएस की टीम रात को एम्स में पहुंच गई थी. सुबह 11 बजे एंबुलेंस रवाना होगी.

इसे भी पढ़ें :Kidney Transplant in Jodhpur : भूरिया ने मनीष को दी नई जिंदगी, जोधपुर AIIMS में 5 घंटे चला ऑपरेशन

दरअसल, शहर के पाल गांव में सारण नगर निवासी विक्रम पुत्र रमेश कुमार आचू 12वीं कक्षा के कॉमर्स का छात्र था. सोमवार को दोपहर 12 बजे परीक्षा देकर लौट रहा था. इस दौरान बोरानाडा में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री के सामने उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया था. सोमवार रात को ही उसे एम्स में ब्रेन डेड डिक्लेयर कर दिया गया. मंगलवार को उसके परिजनों ने अंग डोनेट करने के लिए सहमति दी. इसके बाद उसके अंग निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई. एम्स ने एसएमएस से संपर्क कर वहां हार्ट और किडनी भेजने का निर्णय किया गया.

Brain dead student in Jodhpur

एम्स ने कोरिडोर को लिखा कमिश्नर को पत्र जोधपुर एम्स प्रशासन ने हार्ट और किडनी जयपुर ले जाने के लिए पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह को पत्र लिखा है, जिसमें बताया गया है कि सुबह 11 बजे एम्स से जयपुर तक ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था की जाए, जिससे बिना रुकावट के अंग जल्द से जल्द जयपुर पहुंच सके. इसको लेकर पुलिस कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details