जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. शनिवार की रात चोरों ने लोगों के आस्था के केंद्र प्रसिद्ध नहरिया बाबा हनुमान मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर तीन दान पेटी उठा ले गए. जानकारी के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
दो माह से नहीं खुला थी दान पेटी: यहां के प्रसिद्ध मंदिरों में एक नहरिया बाबा हनुमान मंदिर काफी प्रसिद्ध मंदिर है. यहां अन्य राज्यों से भी भक्त मनोकामना लेकर आते हैं. इस मंदिर में मंगलवार और शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. रात 10 बजे मंदिर के पुजारी रोजाना की तरह तीन दान पेटी को उठा कर एक कमरे के अंदर रखे और ताला बंद कर मंदिर परिसर में ही सो गए. सुबह जब देखा तो कमरे का ताला टूटा मिला. साथ ही मंदिर की तीनों दानपेटी के साथ मंदिर के कागजात गायब थे. मंदिर की दान पेटी चोरी होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई.
"हर रोज की तरह रात को तीनों दान पेटी एक कमरे के अंदर रखकर बंद कर दिए थे. हम मंदिर परिसर में ही सो गए.सुबह कमरे का ताला टूटा था. दान पेटी के साथ कागजात भी गायब थे. हमने पुलिस को सूचना दी."-मनु प्रसाद शुक्ला, मुख्य पुजारी