बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कस्टम इंस्पेक्टर ने ठग लिए 40 लाख रुपये! पत्नी ने ही लगाया धोखाधड़ी का आरोप - ARARIA DOMESTIC VIOLENCE

अररिया में धोखाधड़ी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कस्टम इंस्पेक्टर पर 40 लाख ठगी का आरोप उसी की पत्नी ने लगाया है.

Domestic Violence In Araria
अररिया में घरेलु हिंसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2025, 1:04 PM IST

अररिया:बिहार के अररिया में घरेलू हिंसा मामले में एक महिला ने फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने कस्टम अधिकारी पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों में सबसे बड़ा आरोप 40 लाख रुपए धोखाधड़ी का है. इसके साथ शारीरिक प्रताड़ना, जानलेवा हमला सहित कई गंभीर आरोप हैं, जिसकी छानबीन पुलिस कर रही है.

"पीड़िता के द्वारा आवेदन मिला है. प्राथमिक दर्ज कर ली गयी है. पीड़िता के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."-राघवेंद्र कुमार, फारबिसगंज थानाध्यक्ष

महिला द्वारा दिया गया आवेदन (ETV Bharat)

पटना कस्टम इंस्पेक्टर है पति: पीड़िता फारबिसगंज के रामपुर दक्षिण वार्ड-1 की रहने वाली है बुशरा खातून है. इसका पति मो. शहवाज आलम पटना कस्टम विभाग में इंस्पेक्टर है. पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उसका पति अपने माता-पिता और बहनोई के कहने पर पटना के पाटलीपुत्र में जमीन खरीदने का प्लान बनाया.

40 लाख धोखाधड़ी का आरोप: बुशरा खातून ने बताया कि उसका पति उसे कहा कि शादी का जेबरात बेचकर और अपने पिता से रुपया लाकर दो ताकि वह जमीन तेरे नाम पर रजिस्ट्री करा देंगे. महिला पति की बात सुनकर जेबरात बेचकर 25,00,000 और पिता से 15,00,000 ली. कुल 40 लाख पति और सास को दे दी.

जमीन रजिस्ट्री को लेकर विवाद: महिला के अनुसार उसके ससुर ने कहा कि रुपए जमीन बिक्रेता को देने के दो दिन बाद उसके नाम से रजिस्ट्री हो जाएगा. महिला ने बताया कि अब जब रजिस्ट्री की बात करती है तो उसे मानसिक और शारिरीक कष्ट दिया जाता है और जान मारने की नियत से मारपीट की जाती है.

जहर पिलाने का आरोप: उसने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया है. कहा कि पूर्व में पति अपने माता-पिता और बहनोई के कहने पर पानी में जहर डाल कर पिला दिया था. तबीयत बिगड़ने पर स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज कराया गया. इस संबंध में गांव में पंचायती भी लगी लेकिन पति अपने आप को कष्टम इन्सपेक्टर होने का भय दिखाकर फैसला मानने से इनकार कर दिया.

"पूर्व में ससुर और सास ने गांव में ही एनएच 27 के बगल वाली जमीन दिलाने की बात बोल कर रुपया ठग लिए थे. दोनों जगह की जमीन मेरी सास अमना खातून के नाम से निबंधित केवाला करा दिया गया है."-बुशरा खातून, पीड़िता

जिंदा जलाने का आरोप: महिला ने 31 जनवरी को पति के कहने पर ससुराल वालों के द्वारा मारपीट और हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया है. कहा कि बाइक से पेट्रोल निकाल कर मुझे जलाने का प्रयास किया है. इस मामले में पति सहित ससुर निवासउद्दीन, सास अमना खातून, नन्दोसी मो० अफरोज आलम,, नन्दोसी का पुत्र मो० शम्श रजा उर्फ बड़कू को आरोपी बनाया है.

ये भी पढ़ें:45 लाख की ठगी का आरोपी बंगाल से अरेस्ट, बिहार में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details