मुरैना। बारिश का मौसम शुरू होते ही आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. रविवार को मुरैना शहर के अलग-अलग घटनाओं में 1 गाय सहित 4 लोगों को कुत्तों ने काट लिया है. डॉग बाइट के शिकार हुए सभी को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के बाद उन्हें वापस घर भेज दिया गया है. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक युवक को ग्वालियर जाकर इलाज कराने की सलाह दी गई है. बताया जा रहा है कि बीती रात भी बड़ागांव और घुसगवा में आधा दर्जन लोगों ने डॉग बाइट का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे.
मुरैना में बढ़े डॉग बाइट के मामले
रविवार को शहर के संजय कॉलोनी निवासी सोनी उर्फ केदार (50) दूध लेने गए थे. इस दौरान उन्हें आवारा कुत्तें ने पैर में काट कर जख्मी कर दिया. दूसरी घटना माताबसैया थाना क्षेत्र के सुरजनपुर गांव में रहने वाले सोनू कुशवाह का 9 वर्षीय पुत्र अनुज कुशवाहा की है, जो घर के बाहर खेल रहा था, तभी कुत्ते ने काट लिया, जिससे वह घायल हो गया. वहीं, सुरजनपुर के ही रहने वाले 30 वर्षीय युवक मनीष अपने खेत पर जा रहा था, तभी कुत्ते ने पैर में काट लिया. कुत्ते के दांत लगने से उसके पैर से ब्लड आने लगा. डॉक्टर ने मनीष को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाकर ग्वालियर जाकर इलाज कराने की सलाह दी है. वहीं, एक और घटना में अतरसूमा के 25 वर्षीय सुनील को गांव के गली में ही अवारा कुत्ता ने हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: |