मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में कुत्तों का आंतक, 4 बच्चों सहित 10 लोग हुए डॉग बाइट का शिकार - Dogs Terror In Morena - DOGS TERROR IN MORENA

मुरैना में रविवार को 1 गाय सहित 4 लोगों को आवारा कुत्तों ने काट लिया. इन दिनों शहर में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. बीते 2 दिनों के अंदर करीब 10 से अधिक लोग डॉग बाइट के शिकार हुए है. सभी का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

MORENA DOGS BITTEN 4 CHILDREN
4 बच्चों सहित 10 लोग हुए डॉग बाइट का शिकार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 14, 2024, 10:29 PM IST

मुरैना। बारिश का मौसम शुरू होते ही आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. रविवार को मुरैना शहर के अलग-अलग घटनाओं में 1 गाय सहित 4 लोगों को कुत्तों ने काट लिया है. डॉग बाइट के शिकार हुए सभी को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के बाद उन्हें वापस घर भेज दिया गया है. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक युवक को ग्वालियर जाकर इलाज कराने की सलाह दी गई है. बताया जा रहा है कि बीती रात भी बड़ागांव और घुसगवा में आधा दर्जन लोगों ने डॉग बाइट का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे.

2 दिनों के अंदर करीब 10 से अधिक लोग डॉग बाइट के हुए शिकार (ETV Bharat)

मुरैना में बढ़े डॉग बाइट के मामले

रविवार को शहर के संजय कॉलोनी निवासी सोनी उर्फ केदार (50) दूध लेने गए थे. इस दौरान उन्हें आवारा कुत्तें ने पैर में काट कर जख्मी कर दिया. दूसरी घटना माताबसैया थाना क्षेत्र के सुरजनपुर गांव में रहने वाले सोनू कुशवाह का 9 वर्षीय पुत्र अनुज कुशवाहा की है, जो घर के बाहर खेल रहा था, तभी कुत्ते ने काट लिया, जिससे वह घायल हो गया. वहीं, सुरजनपुर के ही रहने वाले 30 वर्षीय युवक मनीष अपने खेत पर जा रहा था, तभी कुत्ते ने पैर में काट लिया. कुत्ते के दांत लगने से उसके पैर से ब्लड आने लगा. डॉक्टर ने मनीष को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाकर ग्वालियर जाकर इलाज कराने की सलाह दी है. वहीं, एक और घटना में अतरसूमा के 25 वर्षीय सुनील को गांव के गली में ही अवारा कुत्ता ने हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें:

बाबा महाकाल की नगरी में कुत्तों का आतंक, स्कूटी सवार महिला पर ऐसे लपके कुत्ते, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे कान

महाकालेश्वर मंदिर में कुत्तों का आतंक, 2 महीने में 1500 से अधिक मामले

2 दिन में 10 लोग हुए डॉग बाइट के शिकार

बीती रात दिमनी थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी 11 वर्षीय नितिन, उसकी छोटी बहन संध्या और 28 वर्षीय युवक रोहित को कुत्ते ने काट लिया. वहीं, घुसगवां गांव में रहने वाले 10 वर्षीय बालक भानू और 1 महिला शकुंतला देवी सहित अन्य कुछ लोग भी डॉग बाइट का शिकार हो चुके हैं. सभी का इलाज जिला अस्पताल में किया गया और कुछ लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि बीते 2-3 दिनों में करीब 10 से अधिक लोग डॉग बाइट का शिकार हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details