संभल :जिले में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां आवारा कुत्तों के झुंड ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला बोल दिया. उसे लगातार नोचते रहे. महिला के कपड़े भी फाड़ डाले. जब तक लोग उसे बचाते, उसका पूरा शरीर लहूलुहान हो चुका था. कुत्तों के हमले में महिला के शरीर पर कपड़े तक नहीं बचे. लोगों ने महिला पर चादर डाली, इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला मियां सराय की है. बताते हैं कि सुबह करीब 5 बजे बुजुर्ग महिला सड़क से गुजर रही थी. इसी दौरान दर्जन भर कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया. महिला ने उसे भगाने का प्रयास किया, लेकिन कुत्ते करीब ही आते गए. इसके बाद कुत्तों ने महिला पर हमला बोल दिया. कुत्तों ने महिला को नोचना शुरू कर दिया. महिला सड़क पर गिर गई और कुत्ते लगातार महिला को नोचते रहे. हाथ-पैर, पेट, सिर हर जगह गहरा जख्म बना दिया. महिला की चीख कोई सुन नहीं सका. कुत्तों ने महिला के कपड़े नोच डाले थे. इसी दौरान उधर से कुछ नमाजी गुजरे तो उन्होंने महिला को लहूलुहान हालत में देखा. कुत्तों को भगाने के बाद चादर लाकर महिला पर डाली. महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बाद में बुजुर्ग महिला की पहचान 70 वर्षीय जुबेदा निवासी डेरा सराय संभल के रूप में हुई. इस मामले में सदर कोतवाली प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि परिजनों ने मृतका का पोस्टमार्टम नहीं कराया है और न ही किसी कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया है. इस वजह से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.