नई दिल्ली:राजधानी के मुनरिका इलाके में सोमवार को डाबरमैन कुत्ते ने कई लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इस दौरान लोग काफी देर लोग घर से बाहर नहीं निकले. स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में सुबह 11 बजे के करीब डाबरमैन कुत्ता घूम रहा था और इस दौरान उसने लोगों कई लोगों को काटा. इसकी जानकारी स्थानीय आरडब्ल्यूए को दी गई, जिन्होंने लोगों की मदद से उसे एक गली में सुरक्षित रोक दिया.
लगभग 2 घंटे तक गली का दरवाजा बंद रहा और कोई भी अपने घर से बाहर निकल पाया. स्थानीय आरडब्ल्यूए का आरोप है कि इस घटना की सूचना जानवरों के लिए काम करने वाली संस्थाओं के साथ दिल्ली पुलिस को भी दी गई थी, लेकिन मदद के लिए कोई नहीं आया. हालांकि, शाम को कुत्तों को रेस्क्यू करने वाली संस्था, इस कुत्ते को एंबुलेंस में ले गई. करीब आठ घंटे तक इलाके में कुत्ते का खौफ बना रहा. यह भी पता नहीं चला कि यह कुत्ता किसका था.