राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार से 55 लाख की कीमत का डोडाचूरा पकड़ा, चालक मौके से हुआ फरार - ILLEGAL DODA SAWDUST SEIZED

चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाना पुलिस ने 55 लाख रुपए की कीमत का अवैध डोडाचूरा पकड़ा. हालांकि आरोपी फरार हो गया.

illegal doda sawdust seized
अवैध डोडाचूरा पकड़ा (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2025, 9:35 PM IST

चित्तौड़गढ़: कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक फॉर्च्यूनर कार से करीब 55 लाख रुपए की कीमत का डोडाचूरा पकड़ा. कार स्टॉप स्टिक से टायर पंचर करने के बाद नाकाबंदी से करीब दो किलोमीटर बाद गाड़ी पकड़ाई. आरोपी मोके से फरार हो गया.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ एवं वांछित अपराधियों की तलाश के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी चितौड़गढ सरिता सिंह के सुपरविजन व डीएसपी चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली चित्तौड़गढ़ भवानी सिंह के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई की गई. पुलिस ने चितौड़ी खेड़ा हाइवे रोड पर पुलिया के नीचे घटियावली रोड पर नाकाबंदी की. इसी दौरान घटियावली की तरफ से एक कार को उसका चालक तेज गति से चलाकर लेकर आता हुआ नजर आया.

पढ़ें:पिकअप में मिला सवा करोड़ का डोडाचूरा, नाकाबंदी तोड़कर चालक फरार - DODA SAWDUST SEIZED IN CHITTORGARH

पुलिस नाकाबंदी को देख चालक कार को धीरे कर एकदम गति तेज से गाड़ी भागने लगा. पुलिस ने कार का पीछा किया. आरोपी की कार के सामने स्टॉप स्टिक रख देने से कार का टायर पंचर हो गया. पुलिस की कार को पास आता देख आरोपी बीच रास्ते में ही गाड़ी छोड़कर भाग गया. कार की तलाशी ली गई, तो 21 प्लास्टिक के क‌ट्टो में कुल 369 किलो 355 ग्राम अवैध अधकूचला अफीम डोडाचूरा मिला. पुलिस ने कार को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया.

पढ़ें:कड़ब में छिपा रखा था 50 लाख का डोडा चूरा, किसान गिरफ्तार - DODACHURA SEIZED FROM CHITTORGARH

शराब तस्करी के दो आरोपी गिरफ्तार:वहीं, एक दूसरे मामले में पुलिस ने दो शराब तस्करों को धर दबोचा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले की सदर थाना पुलिस की ओर से रविवार तड़के नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान शराब तस्करी के लिए एस्कोर्ट करते हुए एक बोलरो व अवैध शराब से भरी पिकअप वाहन को तलाशी के लिए रोक गया. वाहन की तलाशी लेने पर उसमें शराब की विभिन्न ब्राण्ड की बीयर व शराब की कुल 215 पेटियां जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. अवैध शराब की तस्करी में टोंक जिले के राजकोट थाना दुणी निवासी जुगलाल पुत्र गंगाराम मीणा व टोंक जिले के सीतापुरा थाना दुणी निवासी 34 वर्षीय देवलाल पुत्र बागुता कीर को गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details