रायपुर:मानसून सत्र के तीसरे दिनविधायक भैया लाल राजवाड़े ने प्रश्न पूछा कि बैकुंठपुर जिला अस्पताल में कितने सेटअप है. कौन कौन से पद रिक्त है कौन भरे हैं. वर्तमान में किन पदों पर स्टाफ की जरूरत है. पिछले 2 साल में कितने मरीज अस्पताल में एडमिट किए गए और कितने मरीज रेफर किए गए.
भैया लाल राजवाड़े के प्रश्न का जवाब देते हुए मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पहले विधायक भैया लाल राजवाड़े को अपना अभिभावक बताया. आगे उन्होंने कहा कि बैकुंठपुर जिला अस्पताल में 188 पद स्वीकृत है. 111 लोग काम कर रहे हैं. 77 पद खाली है. 98 पद जीवनदीप समिति, डीएमएफ और एनएचएम से भर लिए गए हैं लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टरों के 6 पद खाली है और 9 चिकित्सा अधिकारी के पद खाली है. साल 2022-23 में बैकुंठपुर जिला अस्पताल में 19821 मरीज भर्ती हुए. 1410 को रेफर किए गए. इस वित्तीय वर्ष में 5318 मरीज भर्ती हुए. जिसमें से 481 मरीजों को रेफर किया गया. भइया लाल राजवाड़े ने आगे पूछा कि अस्पतालों से रेफरल कब तक खत्म होगा. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब दिया कि अस्पतालों में डॉक्टरों की भर्ती जल्द होगी. इस पर विधायक अजय चंद्राकर ने टोका और कहा कि विधानसभा में जो घोषणा की जाती है उन्हें पूरा करना भी जरूरी होता है.
कब बंद होगी घरों में डॉक्टरों की दुकान: विधायक भैया लाल राजवाड़े ने कहा घरों में कई डॉक्टरों ने दुकान लगा रखी है, जिससे डॉक्टर सिर्फ अपने क्लीनिक में बैठे रहते हैं. अस्पताल में दूसरे शिफ्ट में कोई डॉक्टर ही नहीं रहता. डॉक्टरों की दुकान कब तक बंद होगी. डिलीवरी के लिए 50 हजार रुपये लिए जाते हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब दिया कि दो प्रकार के डॉक्टर होते हैं. पहले प्रैक्टिशनर होते है और दूसरे नॉन प्रैक्टिश करने वाले डॉक्टर है. महिला चिकित्सा की नियुक्ति की गई थी, सर्जन भी नियुक्त किया गया था लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया. 15 दिन के अंदर जल्द से जल्द महिला डॉक्टर और एनेसथीसिया के डॉक्टरों की भर्ती होगी. 15 दिन के अंदर महिला डॉक्टर और एनेसथीसिया के डॉक्टर की भर्ती होगी.