जयपुर. कांवटिया अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर्स पर की गई कार्रवाई के विरोध में रेजिडेंट चिकित्सक हड़ताल पर चले गए हैं. कांवटिया अस्पताल में गर्भवती महिला के गेट पर हुए प्रसव के बाद चिकित्सा विभाग ने अस्पताल में कार्यरत रेजीडेंट चिकित्सकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था. जिसके बाद अब रेजीडेंट चिकित्सक इस कार्रवाई के विरोध में उतर गए हैं. रेजिडेंट डॉक्टर्स ने कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. मामले को लेकर जयपुर एसोसिएशन ऑफ़ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड ) का कहना है कि कांवटिया अस्पताल में गर्भवती महिला का लेबर रूम के बाहर अस्पताल परिसर में प्रसव होने के प्रकरण में निर्दोष पीजी छात्रों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की गई है.
एसोसिएशन का कहना है कि इस कार्रवाई से सभी पीजी छात्र बहुत हतोत्साहित हैं और कार्य पर जाने पर डर महसूस कर रहे हैं, सबको लग रहा है कि उन्हें कभी भी किसी भी मामले में झूठा उलझाकर सस्पेंड किया जा सकता है. जार्ड का कहना है की इस प्रकरण में पीजी छात्रों के ऊपर कोई भी प्रोफेसर गाइनेकोलॉजिस्ट मौजूद नहीं था. प्रकरण में जब प्रसूता को प्रसव पीड़ा शुरू हुई और पीजी छात्रों को पता चला तब उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसके लिए ट्रॉली भेजी और लेबर रूम के अंदर लिया और नियमानुसार उसका इलाज छात्रों ने अपनी क्षमता के आधार पर किया. जार्ड का कहना है कि जिस प्रकार इस प्रकरण में केवल तीन पीजी छात्रों को निलंबित किया गया है वह किसी भी तरीके से सही नहीं है इससे सभी रेजीडेंटो में रोष व्याप्त है. जार्ड का कहना है की पूर्व में भी दो निर्दोष रेजिडेंट्स को एपीओ कर दिया गया था, जो आज तक एपीओ हैं, जबकि असली गुनाहगारों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में हमारी मांग है की सभी रेजिडेंट चिकित्सकों पर की गई कार्रवाई को रद्द किया जाए और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक कोई भी रेजिडेंट अस्पताल में कार्य नहीं करेगा.