नई दिल्ली/नोएडा :कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर देशभर प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. कोलकाता के साथ साथ देश के शहर-शहर में घटना लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. नोएडा भी इससे अछूता नही है, इस घटना को लेकर आक्रोश साफ देखा जा रहा है. GIMS के डॉक्टर OPD को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर प्रदर्शन कर रहे है. पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर GIMS अस्पताल के डॉक्टरों ने भी विरोध जताया.
डॉक्टरों का कहना है कि मांग पूरी नही होने तक OPD बंद रहेगी. GIMS अस्पताल में केवल इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी. डॉक्टरों ने सरकार से मांग कि है कि जघन्य घटनाक्रम में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द सजा देकर पीड़िता को न्याय दिया जाए.वही नोएडा के जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा काली पट्टी बांधकर ओपीडी चालू की गई है. इसके साथ ही सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में डॉक्टरों द्वारा हड़ताल किया गया है. और ओपीडी पूरी तरह से बंद की गई है. जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डॉक्टरों की हड़ताल का नोएडा में मिला जुला असर
कोलकाता में हुई घटना के बाद देखा जाए तो आज शनिवार को जहां हर तरफ डॉक्टर द्वारा हड़ताल की गई है और ओपीडी बंद करने का निर्णय लिया गया है. वही नोएडा में सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा काली पट्टी बांधकर ओपीडी में मरीजों को देखने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही अन्य प्राइवेट अस्पतालों में भी मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. कुछ जगहों पर जहां पूरी तरह से हड़ताल डाक्टरों द्वारा की जा रही है.