उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में डॉक्टरों को मिला दीपावली का तोहफा, प्रमोशन के आदेश जारी - UTTARAKHAND DOCTOR PROMOTION

उत्तराखंड में चिकित्सा अधिकारियों और डॉक्टरों की बल्ले-बल्ले, दीपावली से पहले मिला प्रमोशन का तोहफा

Directorate General of Medical Health and Family Welfare
महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 17, 2024, 8:08 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड शासन ने स्वास्थ्य विभाग के 29 डॉक्टर्स को दीपावली की बड़ी सौगात दी है. जिसके तहत उत्तराखंड पीएमएचएस संवर्ग के तहत 10 वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नति की गई है. उत्तराखंड पीएमएचएस संवर्ग के तहत 6 संयुक्त निदेशक को अपर निदेशक के पद पर पदोन्नति की गई है. उत्तराखंड दंत शल्यक संवर्ग के तहत 11 दंत शल्यक को वरिष्ठ दंत शल्यक के पद पर प्रमोट किया गया है.

10 वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को संयुक्त निदेशक के पद प्रमोशन:उत्तराखंड पीएमएचएस संवर्ग के तहत 10 वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नति किया गया है. जिसमें डॉ. राजेश पांडेय, डॉ. मुकेश जोशी, डॉ. लोकेंद्र दत्त सेमवाल, डॉ. अमित रौतेला, डॉ. विनय कुमार त्यागी, डॉ. राम प्रकाश, डॉ. यादुराज भट्ट, डॉ. मनोज कुमार द्विवेदी, डॉ. तुहीन कुमार, डॉ. प्रताप सिंहशामिल हैं.

प्रमोशन की सूची (फोटो सोर्स- Health Department)

6 संयुक्त निदेशक को अपर निदेशक पद पर मिली पदोन्नति: उत्तराखंड पीएमएचएस संवर्ग के तहत 6 संयुक्त निदेशक को अपर निदेशक के पद पर पदोन्नति की गई है. जिसमें डॉ. डीके चक्रपाणि, डॉ. राजेश गुप्ता, डॉक्टरकुमार आदित्य, डॉ. मनोज कुमार शर्मा, डॉक्टर मनीष दत्त, डॉक्टर संदीप निगम शामिल हैं.

डॉक्टरों को प्रमोशन का तोहफा (फोटो सोर्स- Health Department)

11 दंत शल्यक को वरिष्ठ दंत शल्यक के पद पर मिला प्रमोशन:उत्तराखंड दंत शल्यक संवर्ग के तहत 11 दंत शल्यक को वरिष्ठ दंत शल्यक के पद पर प्रमोट किया गया है. जिसमें डॉ. रवि भट्ट, डॉ. आदित्य सिंह, डॉक्टर दीपिका सिंह, डॉ. दीपाली महर, डॉक्टर स्मृति थपलियाल, डॉ. शालिनी सचदेवा कपूर, डॉ. प्रियंका, डॉ. बसंत कुमार मार्तोलिया, डॉक्टर अनिल कुमार, डॉक्टर शाजिया अल्ताफऔर डॉ. रजनी सिंह शामिल है.

दंत शल्यक में प्रमोशन (फोटो सोर्स- Health Department)

उत्तराखंड दंत शल्यक संवर्ग के परामर्शदाता में भी प्रमोशन: वहीं, उत्तराखंड दंत शल्यक संवर्ग के तहत परामर्शदाता दंत डॉक्टर उषा बिष्टको संयुक्त निदेशक (दंत) और वरिष्ठ दंत शल्यक डॉ. नीना सैनी को परामर्शदाता दंत के पद पर प्रमोट किया गया है. इस संबंध में उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने आदेश जारी कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details