झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, डॉक्टरों के साथ की मारपीट

पाकुड़ सदर अस्पताल में कैंसर मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट की. डॉक्टरों ने यह आरोप लगाया है.

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

Doctors beaten in Pakur
अस्पताल में परिजनों का हंगामा (ईटीवी भारत)

पाकुड़ : जिले के सदर अस्पताल में कैंसर मरीज की मौत के बाद परिजनों द्वारा डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया. घटना को अंजाम देने के बाद मारपीट में शामिल लोग भाग निकले.

दरअसल, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के करियोडीह गांव निवासी 39 वर्षीय मंजू देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉ आनंद कुमार, डॉ फारूक और डॉ अमित कुमार की पिटाई कर दी.

मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा (ईटीवी भारत)

महिला का चल रहा था कैंसर का इलाज

अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक विकर्ण कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सनातन मांझी दल बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मनीष कुमार ने बताया कि मरीज मंजू देवी को कैंसर था और पांच साल से बाहर इलाज चल रहा था. आज उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया लेकिन परिजन उसे लेकर नहीं गए, बावजूद इलाज जारी रहा.

बीच-बचाव करने आए डॉक्टरों से भी की गई मारपीट

उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आनंद कुमार और डॉ फारूक की पिटाई शुरू कर दी. जब डॉ अमित कुमार ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई. उन्होंने बताया कि मरीज के परिजन प्रतिदिन मारपीट कर रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर सुरक्षित नहीं हैं, ऐसी स्थिति में मरीजों का इलाज करना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी बैठक करेंगे और इस पर निर्णय लिया जाएगा.

लिखित शिकायत के बाद पुलिस करेगी कार्रवाई

नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने बताया कि मृतका के परिजन अस्पताल में हंगामा कर रहे थे, जिसे शांत करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक डॉक्टरों के साथ मारपीट को लेकर किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है, शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

रिम्स में कैंसर विभाग के लिफ्ट में महिला डॉक्टर से छेड़खानी, आरोपी को किया पुलिस के हवाले, भेजा गया जेल - Molestation in RIMS

देवघर सदर अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप - Deoghar Sadar Hospital

सरायकेला में डॉक्टर की अपहरण के बाद हत्या, भाग रहे दो अपराधी गिरफ्तार - Doctor murder

ABOUT THE AUTHOR

...view details