भिलाई :स्टील सिटी में पॉलिसी के नाम पर डॉक्टर से ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है.भिलाई नगर पुलिस के मुताबिक सेक्टर 10 निवासी शिशुरोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास वर्मा का पावर हाउस नंदिनी रोड में क्लीनिक है.जिन्होंने थाने में आकर शिकायत दी है.
कैसे की ठगी ?:पीड़ित विकास वर्मा की माने तो रवि झा नामक शख्स ने उन्हें मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की ओर से कॉल किया.रवि झा ने कॉल के दौरान डॉक्टर को अलग-अलग कंपनियों के पॉलिसी में पैसा लगाने की स्कीम बताई.इस दौरान रवि झा ने बताया कि वो यदि अलग-अलग पॉलिसी में वन टाइम इनवेस्टमेंट करते हैं तो कुछ सालों बाद उन्हें ना सिर्फ मुनाफा होगा बल्कि पॉलिसी से मिलने वाले बोनस का भी लाभ मिलेगा.
कैसे झांसे में लिया ?:भिलाई नगर टीआई राजकुमार लहरेने बताया किविकास वर्मा को झांसे में लेने के लिए रवि झा ने अपने सीनियर मैनेजेर से बात भी करवाई .फोन पर संबंधित सीनियर अधिकारी ने अपना नाम बंसल बताया. बंसल ने विकास को बताया कि उन्हें किन पॉलिसी में निवेश करना चाहिए.लुभावने स्कीम और जल्दी रकम वापसी के चक्कर में विकास को जरा भी समझ में नहीं आया कि वो ठगी का शिकार हो सकता है.लिहाजा विकास ने एक अनजान कॉल पर भरोसा करते हुए संबंधित व्यक्ति के बताई हुई पॉलिसी में निवेश करना शुरु कर दिया.
अलग-अलग कंपनी के पॉलिसी में किया निवेश : विकास नेकोटक महिन्द्रा लाइफ इंश्योरेंस 99 हजार 275, भारतीय एक्सा लाइफ इंश्योरेंस में 79 हजार 999 रुपए, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस 90 हजार 915, कुजैलिन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 41 हजार 300, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी में 41 हजार 715, आदित्य बिडला हेल्थ डायरेक्ट सीसीए 48 हजार 590, निवाबुपा डायरेक्ट बिजनेस 51 हजार 336, आदित्य बिड़ला हेल्थ डायरेक्ट सीसीए 99 हजार 434, केयर हेल्थ इंस्योरेंस लिमिटेड में 92 हजार 706 कुल 6 लाख 45 हजार 270 की बीमा पॉलिसी कराई.लेकिन जब इन सभी पॉलिसियों के बॉन्ड पेपर और रिसिप्ट रवि झा से मांगा गया तो वो आनाकानी करने लगा.आखिरकार रवि के दिए नंबरों पर बात होनी बंद हो गई.