बिहार

bihar

Youtube से ऑपरेशन करने वाला फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, 4 साल तक रहा कंपाउंडर.. फिर बना डॉक्टर - Doctor Arrested In Saran

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2024, 2:02 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 2:32 PM IST

Operation After Watching Youtube: सारण में यूट्यूब देखकर किशोर का ऑपरेशन करने वाले झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डॉक्टर ने यूट्यूब देखकर किशोर के गॉल ब्लैडर में मौजूद पथरी (स्टोन) का ऑपरेशन किया था लेकिन तबीयत बिगड़ने के कारण उसकी मौत हो गई थी. आगे पढ़ें पूरी खबर..

Doctor Arrested In Saran
सारण में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार (ETV Bharat)

सारण: बिहार के सारण में यूट्यूब देखकर किशोर के ऑपरेशन की घटना चर्चा में है. इस मामले में जिला के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीराजपुर बाजार स्थित गणपति सेवा सदन के फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार पुरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी झोलाछाप डॉक्टर ने 15 साल के लड़के का ऑपरेशन किया था. बाद में तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई थी.

गिरफ्तार हुआ झोलाछाप डॉक्टर: जब किशोर की तबीयत बिगड़ी तो अजीत कुमार पुरी उसे पटना लेकर जाने लगा और रास्ते में ही मासूम की मौत हो गई. जिसके बाद गणपति सेवा सदन के झोलाछाप डॉक्टर और कर्मी रास्ते से ही फरार हो गए. इस मामले में एसपी के आदेश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गड़खा थाना में मामला दर्ज किया गया. सारण एसपी ने बताया कि आज गड़खा थाना पुलिस टीम द्वारा इस घटना के अभियुक्त फर्जी डॉक्टर को बभनिया पहाड़पुर गांव निवासी अजीत कुमार पुरी को गिरफ्तार किया गया है.

"इस मामले में धारा 105 बीएनएस दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई, मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था, जिसके उपरांत परिजनों द्वारा दाह संस्कार कर दिया गया. 8 सितंबर को गरखा थाना पुलिस टीम द्वारा इस घटना के अभियुक्त फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार पुरी को गिरफ्तार किया गया है."-कुमार आशीष, एसपी,सारण

क्या है पूरा मामला?: किशोर के परिजनों ने बताया कि उसके पेट में दर्द और उल्टी की समस्या आ रही थी, जिसके लिए वो उसे गणपति सेवा सदन ले गए थे. वहीं किशोर को पहले से गाल ब्लैडर में पथरी की भी समस्या थी. परिजनों को बाहर से कुछ लाने के लिए भेजकर झोलाछाप डॉक्टर ने यूट्यूब देखकर किशोर की पथरी का ऑपरेशन कर दिया. जिसके बाद किशोर को पेट में काफी दर्द होने लगा. मरीज की स्थिति बिगड़ता देख झोलाछाप डॉक्टर उसे पटना ले जाने लगा लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया आरोप: परिजनों ने पोस्टमार्टम के दौरान बताया कि डॉक्टर द्वारा यूट्यूब पर देखकर ऑपरेशन किया गया था. जहां ऑपरेशन के दौरान किशोर की स्थिति काफी बिगड़ गई थी और बाद मौत हो गई. मृत किशोर की पहचान जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत भुवालपुर गांव निवासी चंदन साह के 15 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गई.

पढ़ें-यूट्यूब पर देखकर कर दिया पथरी का ऑपरेशन, पटना ले जाने के दौरान गई किशोर की जान - Patient Died In Saran

Last Updated : Sep 9, 2024, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details