अल्मोड़ा: यहां जिला अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है.अस्पताल के एक सर्जन पर एक महिला का ऑपरेशन के दौरान लापरवाही का आरोप लगा है. इस संबंध में मृतका के पति एवं कुछ लोगों ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर सर्जन के खिलाफ ठोस कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है. वहीं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचसी गड़कोटी का कहना है कि मामले में कमेटी गठित की जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप:जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि परिजन महिला के बच्चेदानी का ऑपरेशन कराने के लिए 9 अप्रैल को जिला अस्पताल लाए थे. अस्पताल में ऑपरेशन किए जाने के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी, जिसे फिर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. परिजन उसे लेकर बरेली के राममूर्ति अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.