हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दो पत्ती वेब सीरीज पर विवाद: हुड्डा खाप ने जताया विरोध, लीगल नोटिस भेजा, 10 नवंबर को होगी महापंचायत - DO PATTI WEB SERIES

Do Patti Controversy: सर्व हुड्डा खाप ने दो पत्ती वेब सीरीज का विरोध किया. आरोप है कि फिल्म में हुड्डा गौत्र को बदमान किया गया.

Do Patti Controversy
Do Patti Controversy (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 5, 2024, 12:42 PM IST

रोहतक: हाल ही में नेटफ्लिक्स पर दो पत्ती वेब सीरीज रिलीज हुई है. हरियाणा की सर्व हुड्डा खाप ने इस वेब सीरीज पर विरोध जताया है. खाप का कहना है कि इस फिल्म में प्रयोग किए गए संवाद के जरिए हुड्डा गौत्र को बदनाम करने के लिए आपराधिक षड्यंत्र रचा गया है. ये फिल्म 28 अक्टूबर 2024 को रिलीज हुई थी. मामले में सर्व हुड्डा खाप ने 10 नवंबर को रोहतक के बसंतपुर के ऐतिहासिक चबूतरे पर मीटिंग बुलाई. जिसमें आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

सर्व हुड्डा खाप का दो पत्ती पर विरोध: खाप पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह हुड्डा ने लीगल नोटिस भी भेज दिया है. सर्व हुड्डा खाप के प्रधान ओमप्रकाश हुड्डा ने रोहतक की छोटूराम धर्मशाला में कहा कि जाट समाज के सभी गौत्रों के लोग देश हित और समाज हित में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रसिद्ध हैं.

दो पत्ती वेब सीरीज पर विवाद: हुड्डा खाप ने जताया विरोध, लीगल नोटिस भेजा (Etv Bharat)

हुड्डा गौत्र के अपमान का आरोप: ओपी हुड्डा ने कहा कि इनमें हुड्डा गौत्र भी एक प्रमुख है. हुड्डा गौत्र के लोगों ने सेना, खेल, विज्ञान, शासन, प्रशासन, समाजसेवा, अभिनय, कानूनी प्रक्रिया आदि क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि दो पत्ती फिल्म के निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने हुड्डा गौत्र को बदनाम करने वाले संवाद नहीं हटाए और सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगी, तो सामाजिक स्तर पर कड़े निर्णय लिए जाएंगे.

क्या है विवाद? दो पत्ती वेब सीरीज में एक जगह डायलॉग है "मेरे परिवार में हुड्डा परिवार रहता है. उन्होंने अपनी बहू को जिंदा जला दिया." हुड्डा खाप ने इस डायलॉग पर ऐतराज जताया है. ओपी धनखड़ के मुताबिक वो अपनी बहुओं को बेटी के समान मानते हैं, लेकिन फिल्म में उनके गौत्र को बदनाम किया गया है. जोकि सरासर गलत है. फिल्म के मेकर को ये शब्द हटाकर माफी मांगनी चाहिए. नहीं हो खाप पंचायत बड़ा आंदोलन करेगी.

10 नवंबर को हुड्डा खाप का पंचायत: हुड्डा खाप प्रधान ने सरकार को जाट समाज को बदनाम करने वाले लोगों पर लगाम लगानी चाहिए. अन्यथा जाट समाज में बढ़ते रोष को रोक पाना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की अन्य खापों को भी इस मुहिम से जोड़ा जाएगा. इस अवसर पर सर्व हुड्डा खाप के सचिव कृष्ण लाल हुड्डा, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा के पूर्व उप महाधिवक्ता सतीश हुड्डा तथा रिज़र्व बैंक आफ इंडिया के पूर्व सहायक महाप्रबंधक जय भगवान हुड्डा प्रमुख तौर पर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले के विरोध में चंडीगढ़ में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, ट्रूडो सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

ये भी पढ़ें- हरियाणा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बैठक, संघ ने कहा- मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन

ABOUT THE AUTHOR

...view details