रोहतक: हाल ही में नेटफ्लिक्स पर दो पत्ती वेब सीरीज रिलीज हुई है. हरियाणा की सर्व हुड्डा खाप ने इस वेब सीरीज पर विरोध जताया है. खाप का कहना है कि इस फिल्म में प्रयोग किए गए संवाद के जरिए हुड्डा गौत्र को बदनाम करने के लिए आपराधिक षड्यंत्र रचा गया है. ये फिल्म 28 अक्टूबर 2024 को रिलीज हुई थी. मामले में सर्व हुड्डा खाप ने 10 नवंबर को रोहतक के बसंतपुर के ऐतिहासिक चबूतरे पर मीटिंग बुलाई. जिसमें आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
सर्व हुड्डा खाप का दो पत्ती पर विरोध: खाप पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह हुड्डा ने लीगल नोटिस भी भेज दिया है. सर्व हुड्डा खाप के प्रधान ओमप्रकाश हुड्डा ने रोहतक की छोटूराम धर्मशाला में कहा कि जाट समाज के सभी गौत्रों के लोग देश हित और समाज हित में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रसिद्ध हैं.
हुड्डा गौत्र के अपमान का आरोप: ओपी हुड्डा ने कहा कि इनमें हुड्डा गौत्र भी एक प्रमुख है. हुड्डा गौत्र के लोगों ने सेना, खेल, विज्ञान, शासन, प्रशासन, समाजसेवा, अभिनय, कानूनी प्रक्रिया आदि क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि दो पत्ती फिल्म के निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने हुड्डा गौत्र को बदनाम करने वाले संवाद नहीं हटाए और सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगी, तो सामाजिक स्तर पर कड़े निर्णय लिए जाएंगे.