नई दिल्लीः मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) के एमडी द्वितीय वर्ष के छात्र नवदीप सिंह की आत्महत्या मामले को दिल्ली मेडिकल काउंसिल (डीएमसी) ने स्वतः संज्ञान लिया है. डीएमसी ने इस घटना की जांच के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग टीम का गठन किया है, जो इस मामले को देखेगी. फैक्ट फाइंडिंग टीम आत्महत्या की घटनाओं के पीछे के कारणों और चिकित्सा संस्थानों में मौजूदा स्थिति का भी पता लगाएगी.
डीएमसी की ओर से जारी गठित इस छह सदस्यीय समिति का चेयरमैन डीएमसी के अध्यक्ष डॉ. अरुण गुप्ता को बनाया गया है. साथ ही डीएमसी के सेक्रेटरी डॉ. गिरीश त्यागी को समिति का सेक्रेटरी भी बनाया गया है. इसके अलावा समिति में पांच सदस्य हैं. डीएमसी की ओर से जारी समिति गठन के नोटिस में जानकारी दी गई है कि फैक्ट फाइंडिंग कमेटी मेडिकल कॉलेजों में आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव देगी. नोटिस में लिखा गया है कि बहुत से मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल स्टूडेंट्स और डॉक्टरों के आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले दो महीनों में एमएएमसी में दो मेडिकल छात्रों ने आत्महत्या की है. यह बड़े दुख की बात है.
15 सितंबर को नवदीप ने किया था सुसाइडः 15 सितंबर को एमएएमसी के पास ही अंजुमन धर्मशाला में रहने वाले पीजी द्वितीय वर्ष के छात्र नवदीप सिंह ने आत्महत्या कर ली थी. वह रेडियोलॉजी पीजी कर रहे थे. साथ ही वह नीट यूजी 2017 बैच के टॉपर थे. इससे पहले 28 अगस्त को भी एमएएमसी में ही पीजी प्रथम वर्ष के एक छात्र ने भी आत्महत्या कर ली थी. वह हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला था.