पटना: राजधानी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव में मतदान करन के लिए लोगों को जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने चल रहे नॉक-द-डोर अभियान में भाग लिया. साथ ही उन्होंने डोर-टू-डोर विजिट कार्यक्रम का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने मतदाताओं से मुलाकात कर उनसे एक जून को मतदान करने का आह्वान किया.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य:दरअसल, इस महीने से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन और चुनाव आयोग द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उसी कड़ी में शुक्रवार को पटना जिलाधिकारी निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा छज्जू बाग स्थित अपार्टमेंट में जाकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया.
असुविधा होने पर दे जानकारी:वहीं, मौके पर मौजूद लोगों से मतदान करने की अपील की. उन्होंने भय मुक्त होकर मतदान करने को कहा. साथ-साथ उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह की समस्या हो तो वह तुरंत हमसे बताएं और किसी को भी मतदान करने में किसी को कोई असुविधा हो तो भी वह बता सकते. इसके साथ ही पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के गांधी मैदान स्थित दुर्गा गार्डेन्स में पटना जिला में होने वाले चुनाव को सभी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का अभियान शुरू किया है.