पिथौरागढ़: जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पैतृक गांव हड़खोला पहुंचे. इसी बीच उन्होंने हरी चंद स्वामी मंदिर में 1 करोड़, 99 लाख रुपए की लागत से किए गए सौंदर्यीकरण और 1 करोड़, 22 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित अतिथि कक्ष/ हॉल के कार्यों का जायजा लिया. साथ ही स्थानीय जनता से उनका हाल चाल जाना.
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने कहा कि हड़खोला मंदिर परिसर के समीप और आसपास की बंजर पड़ी भूमि को इक्ठा कर उक्त भूमि पर कृषि और उद्यान विभाग द्वारा कार्य किया जा सकता है. डीएम ने उद्यान अधिकारी को उक्त भूमि में कीवी और सेब की पौधे लगाने के संबंध में योजना बनाकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके अलावा जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर में जल्द ही एक आर्किटेक्ट को भेजकर अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य भी कराए जाएं.