संभल : शहर के नखासा के खग्गू सराय इलाके में बिजली चेकिंग और अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मिले शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद अब हिंदू धर्म से जुड़े लोग पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं. इस क्रम में DM और SP ने भी मंदिर पहुंचकर भगवान के चरणों में मत्था टेका. दोनों अधिकारियों ने मंदिर में पूजा अर्चना की. बता दें कि मुस्लिम इलाके में स्थित यह शिव मंदिर 1978 से बंद था. 1978 के दंगे के दौरान हिंदू परिवारों ने यहां से पलायन कर लिया था. तब से यहां पूजा-पाठ बंद था.
बीते 14 दिसंबर को DM डॉ. राजेंद्र पेंसिया और SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में 46 साल से बंद शिव मंदिर को खुलवाया था. इस मंदिर के खुलने के बाद यहां हिंदू धर्म से जुड़े लोग सूचना मिलते ही पहुंच गए थे. पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर की साफ-सफाई कराकर यहां अवैध अतिक्रमण हटवाया था. साथ ही मंदिर के नजदीक पाटे गए कूप को भी अतिक्रमण मुक्त कराते हुए खुदवाया.
भगवान शिव और बजरंग बली के इस मंदिर में विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद बंटवाया गया. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है. मंदिर के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं. रविवार को सुबह से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे. पूरे दिन भर श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा. इस बीच शाम के समय जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया और SP कृष्ण कुमार विश्नोई मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर में पूजा पाठ की, तिलक लगवाया और माथा टेका.