देहरादून: खराब स्ट्रीट लाइटों की शिकायतों के बैकलॉग का शीघ्र समाधान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सविन बंसल ने सकारात्मक पहल की है. आज उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के लिए 35 टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
35 टीम स्ट्रीट लाइटों की करेंगी मरम्मत:नगर निगम क्षेत्र में 35 टीम विभिन्न वार्डों में जाकर स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का काम करेंगी. इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि शहर में स्ट्रीट लाइटों की स्थिति में सुधार होगा और आम जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी. साथ ही डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग को बीस फॉगिंग और स्प्रे मशीन भी उपलब्ध कराई गई हैं.
स्ट्रीट लाइटों की होगी मरम्मत (video-ETV Bharat) स्ट्रीट लाइटें खराब होने से लोगों को परेशानी:डीएम सविन बंसल ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र की अधिकतर स्ट्रीट लाइटें काफी दिनों से खराब पड़ी थी, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इस संबंध में स्थानीय जनता के माध्यम से काफी शिकायतें भी भी मिल रही थी. उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को निगम में आयोजित बैठक के दौरान स्ट्रीट लाइट की मेंटेनेंस का काम नगर निगम से कराने का निर्णय लिया था.
नगर निगम को स्ट्रीट लाइटों की सौंपी गई जिम्मेदारी:डीएम सविन बंसल ने बताया कि इससे पहले निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और मेंटेनेंस का जिम्मा ईईएसएल कंपनी के पास था, लेकिन कंपनी सर्विस लेवल एग्रीमेंट के अनुरूप काम नहीं कर रही थी, जिसका नतीजा यह हुआ कि डेमेज और डिफेक्टेड स्ट्रीट लाइटों की शिकायतों का बैकलॉग बढ़ता चला गया, जिसको देखते हुए कंपनी से लाइट मरम्मत का काम वापस लेकर नगर निगम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि अब 35 टीमों के माध्यम से वार्डों में उपकरणों के अभाव को भी दूर किया जाएगा.
रिपोर्टिंग अधिकारी तैनात:सविन बंसल ने बताया कि कार्यों के सत्यापन के मेकैनिज्म को मजबूत करने के लिए रिपोर्टिंग अधिकारी तैनात किए गए हैं, जो टीम की उपस्थिति के अलावा उनके कार्यों और उपकरण की मांग का सत्यापन करके रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने कहा कि नई लाइट इक्विपमेंट्स प्रोवाइड कराने की दिशा में अभी तक का वर्किंग एक्सपीरियंस संतोषजनक नहीं रहा है और उसमें कई खामियां थी, इसलिए बैकअप के लिए जल्द ही रेट कॉन्ट्रैक्ट की दिशा में भी काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-