उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम ने ओढ़ी बर्फ की चादर, डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण - SAURABH GAHARWAR REACHED KEDARNATH

केदारनाथ धाम का डीएम सौरभ गहरवार और एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे ने किया निरीक्षण

SNOWFALL IN KEDARNATH
बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम पहुंचे एसपी और डीएम (photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 3, 2025, 7:14 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले में भारी बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ धाम ने भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. इसी बीच पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे और जिलाधिकारी सौरभ गहरवार केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां दोनों अधिकारियों ने मंदिर सुरक्षा व्यवस्थाओं और निर्माण कार्यों का जायजा लिया.

गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल ट्रैक पर पेट्रोलिंग करने के निर्देश:एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे गौरीकुंड से पैदल चलकर केदारनाथ धाम पहुंचे. एसपी ने शीतकालीन यात्रा के साथ-साथ आगामी केदारनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने गौरीकुंड पुलिस चेक पोस्ट में ड्यूटी का निरीक्षण कर साप्ताहिक रूप से गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल ट्रैक पर पेट्रोलिंग और गश्त करने के निर्देश दिए.

बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम ने ओढ़ी बर्फ की चादर (VIDEO-ETV Bharat)

आईटीबीपी और पुलिस के जवानों से मिले एसपी:एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे ने सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी और पुलिस के जवानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. उन्होंने यात्रा मार्ग पर स्थापित होने वाली पुलिस चौकियों में नियुक्त होने वाले पुलिस बल की आवासीय व्यवस्थाओं को लेकर चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया और कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए.

एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे ने आईटीबीपी के जवानों से की मुलाकात (PHOTO-ETV Bharat)

गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल पहुंचे डीएम: जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने भी गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल चलकर निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने आगामी केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने को लेकर यात्रा मार्ग और केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए.

एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे ने केदारनाथ धाम में स्थिति का लिया जायजा (PHOTO-ETV Bharat)

निर्माणाधीन भवनों के अंदर कार्य करने के निर्देश:जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने अधिशासी अभियंता डीडीएमए विनय झिंक्वाण को निर्देश दिए कि केदारनाथ धाम में वर्तमान में काफी बर्फबारी हो रही है. ऐसे में धाम में सीमेंट व कंक्रीट के कार्य को छोड़कर निर्माणाधीन भवनों के अंदर जो भी अन्य कार्य किए जाने हैं, उन कार्यों को कराया जाए. साथ ही उन्होंने श्रमिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और खानपान का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए.

डीएम ने श्रमिकों का बढ़ाया हौसला:डीएम सौरभ गहरवार ने श्रमिकों से बातचीत करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि सभी लोग विषम परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं. ऐसे में वो अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. जिलाधिकारी ने बीते साल 31 जुलाई को आई आपदा से क्षतिग्रस्त यात्रा मार्ग को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए थे, जिससे धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.

ढाई सौ श्रमिक कर रहे कार्य:अधिशासी अभियंता डीडीएमए विनय झिंक्वाण ने कहा कि केदारनाथ धाम से लेकर यात्रा मार्ग में चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र कराने के लिए लगभग ढाई सौ श्रमिक कार्य कर रहे हैं और यात्रा मार्ग के लगभग दस स्थानों पर वर्तमान समय में कार्य गतिमान है. इसमें रामबाड़ा से गरुड़चट्टी तक नए पैदल मार्ग का भी कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम में अधिक बर्फबारी के चलते भवनों के भीतर के कार्य चल रहे हैं. यहां पचास के करीब मजदूर अभी मौजूद हैं, जबकि पैदल मार्ग से लेकर पुराने मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्यों में अन्य मजदूर जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details