वैशाली: सभी को गणतंत्र का पाठ पढ़ाने वाली वैशाली में फर्स्ट टाइम वोटर 35 हाजर से ज्यादा है. फर्स्ट टाइम वोटरों ने लोकतंत्र के महापर्व में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवाया है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार वोट प्रतिशत बढ़ सकता है. वोट प्रतिशत बढ़े इसके लिए वैशाली जिला प्रशासन लगातार कई तरह के माध्यमों से प्रचार प्रसार में जुटा हुआ है.
कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम: वैशाली डीएम यशपाल मीणा ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए चुना है. छात्रों को अपने परिवार और आसपास के पांच लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक करना है. इसके लिए वैशाली डीएम यशपाल मीणा लगातार जिले के विभिन्न कॉलेजों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में हाजीपुर के जमुनीलाल कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में वो शामिल हुए. जहां कॉलेज की ओर से प्रोफेसर डॉक्टर रजनीश कुमार ने उन्हें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
छात्रों को मिली जिम्मेदारी: कॉलेज में डीएम यशपाल मीणा ने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि वह सभी अपने परिवार और आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करें. एक छात्र कम से कम पांच लोगों को जागरूक करें. कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी अपने जिलाधिकारी का खूब ताली बजा कर स्वागत किया. छात्रों का उत्साह देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवा वोटर निश्चित तौर पर बढ़ चढ़कर चुनाव के महा पर्व में भाग लेंगे.