भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने सोमवार शाम भीलवाड़ा जिले की भुणास व महेंद्रगढ़ में रात्रि चौपाल में जमीन पर बैठकर जनसुनवाई की. इस दौरान कलेक्टर ने जनसुनवाई में आई फरियादों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए. वहीं चिकित्सालय में डॉक्टर व नर्सिंग कर्मचारियों के विलंब से पहुंचने की ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने निर्देश जारी किया, जिसके बाद सीएमएचओ ने संबंधित कर्मचारियों को नोटिस थमाया है.
लोकसभा चुनाव में मतदान समाप्ति के बाद जिला प्रशासन ने वापस रात्रि चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है. भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने सहाडा विधानसभा क्षेत्र के भुणास व महेंद्रगढ़ गांव में आयोजित रात्रि चौपाल में शिरकत की. यहां कलेक्टर ने धरती पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और तुरंत निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश भी दिए.