Lotus Flower Importance: दिवाली के त्योहार में कमल के फूल की डिमांड काफी बढ़ जाती है, क्योंकि लक्ष्मी माता को कमल का फूल पसंद है. कमल का फूल क्यों विशेष है, कमल के फूल से कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं. आखिर कमल के फूल को क्यों दिव्य माना जाता है और इस फूल को मां लक्ष्मी को अर्पित करने से वे क्यों प्रसन्न होती हैं.
'दिव्य फूल है कमल का फूल'
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्रीबताते हैं कि "कमल के फूल को दिव्य फूल माना जाता है. शास्त्रों में ऐसा वर्णित है कि इस दिव्य पुष्प का निर्माण सभी देवी देवताओं ने एक साथ मिलकर अपने आशीर्वाद से इस फूल का निर्माण किया था. ये फूल माता लक्ष्मी का आसान है. कमल का फूल माता लक्ष्मी को बहुत प्रिय भी है. कमल के फूल से कई ऐसे उपाय किए जाते हैं, जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, और उस घर को धन-धान्य से भर देती हैं."
'कमल का फूल करेगा कमाल'
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "कमल का फूल बहुत ही दिव्य पुष्प माना गया है. लक्ष्मी जी कमल के आसन पर बैठकर ही अपने भक्तों के ऊपर दया करती हैं. धन की वर्षा करती हैं. दीपावली में माता लक्ष्मी की पूजा के समय कमल के पुष्प का बहुत महत्व होता है और इसे अलग-अलग तरीके से माता लक्ष्मी को अर्पित किया जा सकता है. जिससे मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं और उस घर में धन की वर्षा करती हैं. उस घर में माता लक्ष्मी का वास होता है."
दिवाली में कमल के फूल का महत्व
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्रीबताते हैं कि "दीपावली के दिन कमल के 5 या 11 पुष्प माता लक्ष्मी और कुबेर भगवान को अर्पित करें और उनके सामने रखें तो घर में धन की वृद्धि होती है. कमल के फूल की माला बनाकर लक्ष्मी जी को पहनाएं तो लक्ष्मी जी बहुत ही प्रसन्न होती हैं. कमल के फूल की अलग-अलग पंखुड़ी करके चारों तरफ बिखेर देने से उस घर में चारों तरफ से पैसों का आगमन होता है. कमल का फूल लाकर गणेश जी के पास कुबेर के पास और लक्ष्मी जी के पास रखने से लक्ष्मी जी धन देती हैं. कुबेर भगवान धन को संचित करते हैं और बचत करते हैं."
कमल गट्टे की माला पहनाएं
कमल के दाने जिसको कमल गट्टा बोलते हैं, जो कमल के फूल से बनता है उस कमल गट्टे की माला बनाकर के लक्ष्मी जी को पहनाने से लक्ष्मी माता प्रसन्न होती हैं और लक्ष्मीजी के पास अग्नि प्रज्वलित करके अगर कमल गट्टा को घी में डुबोकर हवन किया जाए तो लक्ष्मी जी बहुत प्रसन्न होती हैं. कमल के फूल की सभी पंखुड़ियां बंद रहती हैं उस बंद फूल के पंखुड़ियां को थोड़ा फैला करके लक्ष्मी जी के पास रखें तो सभी रूके हुए काम पूरे होते हैं.