दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की पालिका बाजार में मनी राम दिवाली, दीपक से रोशन हुआ पूरा बाजार

Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं. इसको लेकर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित पालिका बाजार में आज दीपावली मनाई गई. इस दौरान लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

दिल्ली की पालिका बाजार में मनी दिवाली
दिल्ली की पालिका बाजार में मनी दिवाली

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 22, 2024, 10:33 PM IST

दिल्ली की पालिका बाजार में मनी दिवाली

नई दिल्ली: दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित पालिका बाजार में सोमवार को दीपावली मनाई गई. हजारों की संख्या में लोगों ने दीपक जलाए गए. चारों तरफ जय श्री जय श्री राम के नारों का जयकारा लगता रहा. हाथों में प्रभु श्री राम नाम के ध्वज को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. इस अवसर पर दीपोत्सव में शामिल लोगों ने बताया कि आज बड़ी ही खुशी का दिन है. प्रभु श्री राम 500 वर्ष के बाद आज अपने स्थान पर पहुंचे हैं.

रामभक्त आकांक्षा मिश्रा ने बताया कि आज वह बहुत खुश हैं. वह देश की सर्वोच्च न्यायालय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती है. आज पूरा देश राममय हो चुका है. आज देशवासियों के लिए 22 जनवरी को एक नई दिवाली का आगाज हो चुका है.

वहीं, नितिन ठाकुर ने बताया कि वह सुबह से ही दिल्ली के अलग-अलग मंदिरों में भगवान का आज दर्शन करने पहुंचे हैं. शाम को जब वह कनॉट प्लेस के पालिका बाजार आए तो अपने आप को रोक नहीं सके. वह खुद यहां पर दीपक जलाने लगे. आज पूरे देश में दिवाली मनाई जा रही है. वाकई में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा और अयोध्या में विराजमान को लेकर देशभर में खुशी का माहौल है.

मोहित राणा ने बताया कि आज खुशी है कि प्रभु श्री राम का मंदिर अयोध्या में बना. लेकिन, इसे राजनीतिक रूप न दिया जाए, लोगों में सद्भावना बनी रहे. सभी एक दूसरे को प्यार करे यही प्रभु श्री राम का संदेश है. आज प्रभु श्री राम के मंदिर बनने के बाद देश में दूसरी दिवाली मनाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details