नई दिल्ली: दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित पालिका बाजार में सोमवार को दीपावली मनाई गई. हजारों की संख्या में लोगों ने दीपक जलाए गए. चारों तरफ जय श्री जय श्री राम के नारों का जयकारा लगता रहा. हाथों में प्रभु श्री राम नाम के ध्वज को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. इस अवसर पर दीपोत्सव में शामिल लोगों ने बताया कि आज बड़ी ही खुशी का दिन है. प्रभु श्री राम 500 वर्ष के बाद आज अपने स्थान पर पहुंचे हैं.
रामभक्त आकांक्षा मिश्रा ने बताया कि आज वह बहुत खुश हैं. वह देश की सर्वोच्च न्यायालय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती है. आज पूरा देश राममय हो चुका है. आज देशवासियों के लिए 22 जनवरी को एक नई दिवाली का आगाज हो चुका है.