बिहार

bihar

ETV Bharat / state

OMG! बिहार आने के लिए फ्लाइट का किराया 4 गुणा बढ़ा, जानें क्या है ट्रेन में टिकट का हाल? - FLIGHT FARE FOR BIHAR

दिवाली छठ पूजा में बिहार आने के लिए 4 गुणा किराया हो गया है. फ्लाइट का सफर महंगा हो गया है. जानें ट्रेन का हाल.

छठ में बिहार आना हुआ महंगा
छठ में बिहार आना हुआ महंगा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2024, 2:12 PM IST

पटनाःदिवाली और छठ पूरा में जहां ट्रेन की बुकिंग फुल चल रही है. फ्लाइट का किराया सामान्य से 4 गुणा अधिक हो जाता है. ऐसे में दूसरे प्रदेश में रहने वाले यात्रियों के लिए बिहार जाना महंगा हो गया है. इसके बावजूद लोग काफी संख्या में बिहार छठ पूजा मनाने आ रहे हैं. आईए जानते हैं फ्लाइट का किराया.

दिल्ली से पटना का किरायाः हवाई यात्रियों को अब चार गुना से ज्यादा किराया चुकाना पड़ रहा है. दीपावली से एक दिन पहले यानी 30 अक्टूबर को कोई यात्री अगर दिल्ली से पटना आना चाह रहे हैं तो उन्हें 12000 से लेकर 21000 रुपए तक देना पड़ेगा. मुंबई से कोई यात्री अगर पटना आना चाहता है तो उसे विमान किराया 18000 से लेकर 28000 रुपए तक चुकाना पड़ रहा है.

बेंगलुरु से पटना का किराया (Google Chrome)

बेंगलुरु से पटना का किरायाः बेंगलुरु से 30 अक्टूबर का विमान का किराया 15000 से 16000 है तो हैदराबाद से 30 अक्टूबर को विमान किराया 12000 से लेकर 14000 तक चुकाना पड़ रहा है. यही हालत कोलकाता से आने वाले विमान का 30 अक्टूबर को देखने को मिल रहा है. 30 अक्टूबर को कोलकाता से कोई यात्री अगर पटना आना चाहते हैं तो उन्हें 4000 से ₹9000 तक किराया चुकाना पड़ेगा.

कोलकता से पटना का किराया (Google Chrome)

तीन से चार गुणा बढ़ा किरायाः 30 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक अन्य शहरों से पटना आने वाले विमान का किराया तीन से चार गुणा तक बढ़ गया है. सामान्य दिनों में दिल्ली का किराया जहां 4000 से 5000 होता है. अभी 12000 से लेकर 20000 तक पहुंच गया है. ज्यादा भीड़ होने का फायदा विमान कंपनियां लगातार उठा रही है.

हैदराबाद से पटना का किराया (Google Chrome)

रेलवे ने दी राहतः हैरानी की बात है कि दीपावली के दिन दुबई से अगर कोई यात्री पटना विमान से आता है तो उसका किराया 18000 है तो अगर दिल्ली से पटना आता है तो उसका किराया लगभग 23 हजार रुपए पड़ रहा है. ऐसे में रेलवे ने बड़ी राहत दी है. रेलवे ने 16 जोड़े नई ट्रेन चलाकर यात्रियों को कम किराया में बिहार आने की राहत दी है.

दिल्ली से पटना का किराया (Google Chrome)

आनंद विहार से जयनगरः रेलवे ने आनंद विहार से जयनगर तक नई पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी है. पटना से कोटा और न्यू जलपाईगुड़ी के लिए स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया जाएगा. दानापुर से ट्रेन संख्या 09803 कोटा स्पेशल रविवार और गुरुवार को खुलेगी. दानापुर से ही 05740 न्यू जलपाईगुड़ी पटना स्पेशल ट्रेन शनिवार और सोमवार को खुलेगी. कटिहार-मधेपुरा कटिहार स्पेशल, कटिहार-छपरा-कटिहार स्पेशल का भी परिचालन पटना स्टेशन से किया जाएगा.

आनंद विहार से नई ट्रेनः रविवार को आनंद विहार से दो नई ट्रेन दी गई है. एक नई ट्रेन नई दिल्ली से पटना जंक्शन आएगी तो दूसरी ट्रेन आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के बीच चलाई गई है. ट्रेन संख्या 02394 नई दिल्ली से पटना जंक्शन के लिए रविवार दोपहर 1:20 पर रवाना होगी. दूसरी ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए रविवार की सुबह 7:00 बजे रवाना होगी. इसकी ट्रेन संख्या 05284 है.

16 नवंबर तक चलेगी ट्रेनः पूजा स्पेशल सभी ट्रेन रविवार से शुरू होगी जो की लगातार 16 नवंबर तक चलाई जाएगी. कई ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलायी जाएगी. आनंद विहार से गाड़ी संख्या 04059 15 नवंबर तक चलेगी. यह ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे आनंद विहार से खुलेगी. अगले दिन दोपहर 3:15 पर जयनगर पहुंचेगी.

दरभंगा-नई दिल्ली ट्रेनः संख्या 0406 7 दिल्ली से दरभंगा के लिए 15 नवंबर तक मंगलवार शुक्रवार को चलाई जाएगी. स्पेशल गाड़ी के रूप में दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल गाड़ी संख्या 0226 भी 27 नवंबर तक बुधवार और रविवार को दिल्ली से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details