रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनी के मुख्यालय में छत्तीसगढ़ की तीनों पावर कंपनियों में प्रतियोगी परीक्षा के जरिए सिलेक्ट हुए 375 जूनियर इंजीनियर्स को नियुक्ति पत्र दिया. इनमें छत्तीसगढ़ पावर ट्रांसमिशन कंपनी के 129, पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के 229 और पावर जेनरेशन कंपनी के 17 जूनियर इंजीनियर शामिल हैं. सीएम साय ने पावर कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए कैश लेस हेल्थ स्कीम भी लॉन्च की.
छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनी कर्मचारियों को बोनस: सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य का दिन है. 24 घंटे बिजली की जरुरत सभी को पड़ती है. 375 जूनियर इंजीनियर्स को नियुक्ति पत्र दिया गया है. इस भर्ती से बिजली विभाग लोगों को अच्छी सुविधा दे पाएगा. अच्छा काम हुआ है. सीएम साय ने सभी लोगों को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दी. साय ने कहा कि दीपावली, रोशनी बांटने का त्यौहार है और आप लोगों से बढ़कर भला रोशनी बांटने वाला कौन हो सकता है. खास बात यह भी है कि सीएम साय ने दिवाली बोनस की भी घोषणा की.