उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO : दीपावली पर रोशनी से जगमगाया बाबा विश्वनाथ धाम, स्टेडियम में जले 50 हजार दीये, देखिए वीडियो - VARANASI VISHWANATH DHAM

VISHWANATH DHAM : बनारस में हर तरफ नजर आया उल्लास. ड्रोन कैमरे ने कैद की मनमोहक तस्वीरें.

दीपावली पर रोशनी से जगमग बाबा विश्वनाथ धाम.
दीपावली पर रोशनी से जगमग बाबा विश्वनाथ धाम. (Photo Credit; Vishwanath Temple Administration)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 31, 2024, 6:53 AM IST

वाराणसी : आज दीपावली का पावन पर्व है. पूर्व संध्या से ही काशी रोशनी से नहा रही है. धर्म नगरी वाराणसी में दीपावली का रंग सभी पर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है. एक तरफ जहां बाबा विश्वनाथ का धाम दीयों और झालरों से जगमग है तो वहीं खिलाड़ियों ने भी अपनी कर्मभूमि स्टेडियम को दीयों से सजाकर त्योहार का उल्लास बढ़ा दिया.

भव्य और दिव्य नजर आया बाबा विश्वनाथ का धाम. (Video Credit; Vishwanath Temple Administration)
परिसर का खूबसूरत नजारा. (Photo Credit; ETV Bharat)

दीपावली के मौके पर बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में प्रभु श्रीराम के अयोध्या लौटने की खुशी भी साफ तौर पर दिखाई दे रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि बाबा विश्वनाथ के धाम को भव्य तरीके से सजाया गया है. विश्वनाथ मंदिर की तरफ से जारी किए गए ड्रोन वीडियो में भोलेनाथ के धाम की सुंदरता देखते ही बन रही है. आसमान से विश्वनाथ धाम का भव्य रूप देखते ही बन रहा है. बाबा के धाम में गंगा द्वार से लेकर विश्वनाथ मंदिर के शिखर तक का वीडियो अपने आप में पूरे धाम की सुंदरता को बताने के लिए काफी है.

लालपुर स्टेडियम भी 50 हजार दीपों से रोशन. (Video Credit; Stadium Administration)
दीयों से रोशन हो गया स्टेडियम. (Photo Credit; ETV Bharat)
रंग-बिरंगी लाइटें खूबसूरती को और बढ़ा रहीं हैं. (Photo Credit; ETV Bharat)
परिसर की मनोहारी छटा देखने लायक है. (Photo Credit; ETV Bharat)

विश्वनाथ धाम के अलावा काशी के अलग-अलग हिस्सों में भी दिवाली का रंग जमकर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है. वाराणसी के लालपुर स्थित स्टेडियम को भी खिलाड़ियों ने पूरी तरह रोशन कर दिया. छोटी दिवाली के मौके पर बुधवार को विश्व शांति को लेकर 500 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने 50 हजार दीये और मोमबत्ती जलाकर दीपोत्सव मनाया.

काशी विश्वनाथ मंदिर की भव्य सजावट की गई है. (Photo Credit; ETV Bharat)
रोशनी से नहा रहा बाबा का धाम. (Photo Credit; ETV Bharat)
दिवाली पर अद्भुत नजर आ रहा बाबा का धाम. (Photo Credit; ETV Bharat)

कार्यक्रम के संयोजक जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने बताया कि परमानंदपुर स्थित बाबू आरएन सिंह स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स मे आयोजित दीपोत्सव में एथलेटिक्स, हॉकी, हैंडबॉल, कुश्ती और रग्बी के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का संचालन हॉकी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष केबी रावत ने किया.

यह भी पढ़ें :अयोध्या दीपोत्सव में बना विश्व रिकॉर्ड; 25 लाख दीयों से जगमग हुई रामनगरी, 1,121 लोगों ने एक साथ की सरयू आरती

ABOUT THE AUTHOR

...view details