चंडीगढ़:दिवाली से एक माह पहले से लोग अपने घरों की सफाई करने लगते हैं. घर की रंगाई-पुताई से लेकर पुराने सामानों को घर से निकालने के साथ ही लोग घरों में नई चीजें लेकर आते हैं. ताकि घर साफ और सुंदर दिखे. इस दिवाली अगर आप भी सेलिब्रिटी स्टाइल घर का डेकोरेशन करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने बजट में सेलिब्रिटी स्टाइल होम डेकोरेट कैसे कर सकते हैं.
पुराने सामानों को करें आउट: घर की सफाई के दौरान सबसे पहले आप पुराने और टूटे हुए सामानों को घर से बाहर फेंके. इसके बाद घर को काफी अच्छे तरीके से साफ करें.
घर को लाइट कलर से रंगे:घर की सफाई के बाद कलर करें. कलर करते समय ध्यान दें कि आप लाइट कलर से ही घर को रंगे. इससे आप जब घर की सजावट करेंगे तो घर काफी अट्रैक्टिव दिखेगा.
बजट में करें खरीदारी:कलर के बाद घर की सजावट की चीजों को अपने बजट के अनुसार खरीद लें. सबसे पहले डिजाइनर और ट्रेंडी मोमबत्ती और दीए खरीदें. साथ ही आप झालर और बंदरवार भी अलग-अलग डिजाइन की खरीद सकते हैं. ये भी आपको बजट में बाजार में मिल जाएगा. इस तरह आप अपने बजट को देखते हुए खरीदारी कर लें.
दीए और मोमबत्ती से करें सजावट:दिवाली पर घर सजाने के लिए आप फैंसी मोमबत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये कैंडल आपके घर को अलग लुक देगा. साथ ही आप दीए की सजावट में भी कलाकारी कर सकते हैं. रंगोली के बीच में दीए को रखकर या फिर पानी भरे बाउल में फूलों की पंखुड़ियों को डालकर बीच में दीया या फिर कैंडल से सजावट कर सकते हैं. इस बाउल को आप घर के बाहर रंगोली के आस-पास रख सकते हैं. ये आपके घर को अलग लुक देगा.