हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Diwali 2024: सीएम सुक्खू समेत हिमाचल के बड़े नेताओं ने दी दिवाली की बधाई

दिवाली के त्योहार पर आज सीएम सुक्खू समेत तमाम बड़े नेताओं ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.

DIWALI 2024
हिमाचल के नेताओं ने दी दिवाली की शुभकामनाएं (Social Media)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 4 hours ago

शिमला:देशभर में आज धूमधाम से दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में भी दिवाली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. प्रदेश भर में पटाखों और मिठाइयों के बाजार सज गए हैं. दीयों और रंग-बिरंगी लाइटों से लोगों ने अपने घरों को सजाया है. वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री और बड़े नेताओं ने भी दिपावली पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया पर प्रदेशवासियों को दिपावली की बधाई दी. सीएम ने लिखा, "असत्य पर सत्य की, अंधकार पर प्रकाश की और अधर्म पर धर्म की विजय के इस पावन पर्व दीपावली पर प्रिय प्रदेशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.यह महापर्व आपके जीवन में नई उम्मीदों का संचार करे और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके घर-परिवार में सुख, समृद्धि और खुशियों का अपार प्रकाश फैलाए."

वहीं, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी सोशल मीडिया 'X' पर लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, "सभी प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं."

पूर्व केंद्रिय मंत्री एवं हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "दीपावल्याः सहस्रदीपाः भवतः जीवनं सुखेन, सन्तोषेण, शान्त्या आरोग्येण च प्रकाशयन्तु. आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. इस वर्ष प्रभु श्रीराम के अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद यह पहली दिवाली हम सभी के लिए अत्यंत विशेष है. असत्य पर सत्य की विजय और आस्था के इस पावन पर्व पर मैं प्रभु श्रीराम से आप सभी के मंगलमय जीवन की कामना करता हूं."

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दिवाली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए 'X' पर लिखा,"खुशियों एवं प्रकाश के महापर्व “दीपावली” की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! दीपों का यह महापर्व समस्त प्रदेशवासियों के जीवन को नई उर्जा, प्रकाश, आरोग्य और समृद्धि से आलोकित करे, ऐसी कामना करता हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details