Diwali Laxmi Puja Shubh Muhurat 1 November :क्या आप 1 नवंबर को दिवाली मना सकते हैं. अगर हां तो यहां जान लीजिए लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त और विधि.
1 नवंबर को लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त :वैसे तो इस साल दिवाली गुरुवार को मनाई गई है, लेकिन देश के कई जगहों पर दिवाली का त्यौहार शुक्रवार को भी मनाया जाएगा. पंचांग के मुताबिक 1 नवंबर को लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत शाम 5.36 मिनट से लेकर 6.16 मिनट तक रहेगी. इस दौरान लोगों को पूजा करने के लिए कुल 41 मिनट का समय मिलेगा. प्रदोष काल शाम 5.36 से रात 8.11 तक रहेगा, जबकि वृषभ काल शाम 6.20 से रात 8.15 तक रहेगा.
1 नवंबर को दिवानी मनाने के तर्क :अमावस्या तिथि 1 नवंबर को शाम 6 बजे तक रहेगी, ऐसे में कुछ ज्योतिषियों का मानना है कि अमावस्या 1 नवंबर को पूरे दिन रहेगी. इसी वजह से इस दिन लक्ष्मी पूजन कर सकते हैं. वहीं कुछ ज्योतिषियों का तर्क है कि जब कार्तिक अमावस्या दो दिन हो तो अगले दिन दिवाली मनानी चाहिए.
दिवाली पर पूजा विधि जानिए : दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा करने के लिए सुबह-सवेरे जल्दी उठकर पूरे घर की अच्छे से साफ-सफाई कर लीजिए. आपको ध्यान रखना चाहिए कि दिवाली के दिन घर के किसी कोने में धूल या गंदगी जमा ना होने पाए. सफाई जब पूरी हो जाए तो फिर अच्छे से स्नान कर लीजिए और फिर स्वच्छ वस्त्र पहनना चाहिए. इसके बाद घर के पूजा स्थल में पूजा-अर्चना करें. इसके बाद घर की साज-सज्जा कर लीजिए. वहीं फिर शाम को मां लक्ष्मी की पूजा करने के लिए एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं और फिर वहां पर मां लक्ष्मी और गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित करें. फिर पूजा स्थल पर भगवान कुबेर की तस्वीर या प्रतिमा भी स्थापित करें. इसके बाद पूजा स्थल को फूल, चंदन और रंगोली से सजा लें. इसके बाद शुद्ध घी का दीपक और सुगंधित धूप जलाएं और फिर माता लक्ष्मी, भगवान श्रीगणेश और कुबेर को फूल, अक्षत, रोली आदि चढ़ाएं. उसके बाद उनकी आरती करें और फिर पूजा के बाद खीर का भोग लगाएं क्योंकि इसे काफी ज्यादा शुभ माना जाता है. पूजा जब हो जाए तो पूरे घर में दीपक जलाएं.