लखनऊ: इस वर्ष भी दीपोत्सव-2024 का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर सरयू नदी के तट तथा राम की पैड़ी पर रिकार्ड संख्या में दीप जलाये जायेगे. इसको देखने के लिए देश विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटकों के अयोध्या आने की संभावना है. इस वर्ष दिव्य अयोध्या ऐप के माध्यम से विश्वभर में डिटिजल दीप प्रज्वलित करने की व्यवस्था की गयी है. दीपोत्सव मेले में दिव्य अयोध्या मोबाइल एप्लीकेशन के प्रचार-प्रसार के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण ने विशेष कार्य योजना तैयार की है. दिव्य अयोध्या मोबाइल ऐप्लीकेशन के माध्यम से सरयू में संचालित क्रूज एवं नाव एवं म्युजिकल फाउन्टेन और लाइट एण्ड साउन्ड सिस्टम के साथ टेंट सिटी आदि की बुकिंग और ओडीओपी उत्पादों उपहार सामग्रियों का भी विक्रय किया जायेगा.
14 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री ने दिव्य अयोध्या मोबाइल एप्लीकेशन एवं वेबपोर्टल का शुभारम्भ किया था. इस ऐप के माध्यम से अयोध्या आने वाले पर्यटकों को तीर्थ यात्रियों के लिए होम स्टे, गाइडेड टूर, टैक्सी सेवायें एवं अन्य आवश्यक सेवाओं को एकल पटल पर उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है.
अब मोबाइल प्लेटफार्म पर पूरी दुनिया देखेगी दीपोत्सव सहित अयोध्या धाम की रौनक - DIVYA AYODHYA MOBILE APPLICATION
दीपोत्सव-2024 मेले में दिव्य अयोध्या मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अयोध्या की संस्कृति, इतिहास की जानकारी उपलब्ध होगी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 8, 2024, 10:36 AM IST
अयोध्या विकास प्राधिकण के उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार पाण्डेय ने दीपोत्सव-2024 के व्यापक प्रचार-प्रसार में दिव्य अयोध्या पोर्टल का भी प्रचार-प्रसार करने की रणनीति तैयार की है. यह मोबाइल एप्लीकेशन अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की बुनियादी आवश्यकताओं जैसे ठहरने हेतु होमस्टे, भ्रमण हेतु इलेक्ट्रॉनिक कार, 50 इलेक्ट्रॉनिक बसों की रूट की स्थिति, संचालन का समय, ऑनलाइन टिकट बुकिंग, वाहन, व्हील चेयर तथा प्रशिक्षित टूरिस्ट गाइड आदि की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगा. इसके अलावा अयोध्या नगर एवं समीपवर्ती विभिन्न मंदिरों, मठों, दार्शनिक एवं ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी देगा.
मोबाइल ऐप के द्वारा स्थानीय व्यंजन, पार्किंग की ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है. इसके अलावा अयोध्या विजन-2047 की जानकारी के लिए यह ऐप उपयोगी होगा. अयोध्या नगर में पहुंचने के लिए हवाई, रेल एवं सड़क मार्ग द्वारा यात्रा की जानकारी के लिए यह ऐप उपयोगी है. इस ऐप पर भारतीय संविधान के 8वीं अनुसूची में शामिल 22 भाषाओं में जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी, जिससे विभिन्न भाषा-भाषियों को मदद मिलेगी. आने वाले समय में इस ऐप को इन्टीग्रेटेट कन्ट्रोल एण्ड कमान्ड सेंटर के साथ जोड़ा जायेगा, जिसके माध्यम से नगर में समुचित सफाई व्यवस्था के साथ नगर के विभिन्न कैमरों से जोड़कर नगर की समस्त गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सकेगी.
यह भी पढ़े-अयोध्या में इस बार दीपोत्सव पर जलेंगे 25 लाख दीप, सरयू घाट पर सबसे बड़ी आरती का भी बनेगा रिकॉर्ड - Deepotsav in Ayodhya