चूरू :जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने एक महिला हेड कांस्टेबल के पति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. वहीं, पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाने में बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही महिला थाना पुलिस ने पीड़िता का राजकीय भरतिया जिला अस्पताल में मेडिकल कराया. महिला थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि चूरू शहर की रहने वाली एक 35 वर्षीय तलाकशुदा महिला ने थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है.
रिपोर्ट में पीड़िता की ओर से बताया गया कि वो लोगों के घरों में खाना बनाकर अपना जीवन यापन करती है. उसका आरोप है कि वो एक महिला पुलिस हेड कांस्टेबल के घर खाना बनाने का काम करती थी, जहां करीब एक माह पहले महिला हेड कांस्टेबल के पति ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. हालांकि, तब वो किसी तरह से मौके से भाग गई थी.