झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्रियों को मिला विभाग! इरफान अंसारी बने स्वास्थ्य मंत्री तो रामदास सोरेन को शिक्षा की जिम्मेदारी - HEMANT CABINET

झारखंड सरकार में हेमंत मंत्रिमंडल के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. इस रिपोर्ट में जानें, किसे क्या मिला.

division of departments done among ministers of Hemant cabinet in Jharkhand
डिजाइन इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 6, 2024, 3:12 PM IST

रांचीः हेमंत मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा हो गया है. मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पास कार्मिक प्रशासनिक सुधार, गृह कारा, पथ निर्माण, भवन निर्माण, मंत्रिमंडल निगरानी विभाग समेत वैसे तमाम विभाग जो दूसरे किसी मंत्री को आवंटित नहीं हुए हैं अपने पास रखे हैं.

मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे में गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच समन्वय बनाने की कोशिश की गई है. पूर्व की तरह जेएमएम कांग्रेस और राजद के बीच विभागों का बंटवारा किया गया है. कांग्रेस कोटे में वित्त, स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, ग्रामीण विकास जैसे विभाग हैं वहीं राजद कोटे में श्रम और उद्योग पूर्व की तरह हैं.

किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग (ETV Bharat)

जारी अधिसूचना के अनुसार मंत्री राधाकृष्ण किशोर को वित्त विभाग के अलावा वाणिज्य कर विभाग, संसदीय कार्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. दीपक बिरुवा को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के अलावा परिवहन विभाग जिम्मेदारी दी गई है.

मंत्रियों के बीच विभाग बंटवारे को लेकर जारी अधिसूचना की कॉपी (ETV Bharat)

इरफान बने स्वास्थ्य मंत्री, सुदिव्य सोनू को पर्यटन विभाग

मंत्रिमंडल में चमरा लिंडा को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग दिया गया है. वहीं संजय प्रसाद यादव को श्रम विभाग के साथ-साथ उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के साथ-साथ निबंधन विभाग की जिम्मेदारी रामदास सोरेन को दी गई है.

किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग (ETV Bharat)

वहीं इरफान अंसारी को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है. इरफान के पास चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण के साथ-साथ खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग दिया गया है.

हफीजुल हसन की करें तो इन्हें जल संसाधन विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग दिया गया है. दीपिका पांडे सिंह ग्रामीण विकास विभाग के साथ-साथ ग्रामीण कार्य विभाग और पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग योगेंद्र प्रसाद को दिया गया है इन्हें उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग भी दिया गया है.

मंत्रियों के बीच विभाग बंटवारे को लेकर जारी अधिसूचना की कॉपी (ETV Bharat)

सुदिव्य कुमार नगर विकास एवं आवास विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके अलावा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग और पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग भी इनके जिम्मे होगी. शिल्पी नेहा तिर्की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का कामकाज संभालेंगी.

इसे भी पढ़ें- कभी दीवार लेखन किया, पार्टी का झंडा लेकर गांव-गांव घूमे, अब बने मंत्री, ऐसा रहा है सुदिव्य कुमार का सफर

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी का आया कॉल, इसके बाद राधाकृष्ण किशोर बनाए गए मंत्री, जानिए क्या हुई बातचीत

इसे भी पढ़ें- हेमंत कैबिनेट में युवाओं को तरजीह, धर्म, जाति और क्षेत्रीय संतुलन का रखा गया ख्याल!

ABOUT THE AUTHOR

...view details