उदयपुर.उदयपुर केंद्रीय कारागृह में कैदी कूलर का निर्माण कर रहे हैं, ताकि इस भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिल सके और उन्हें रोजगार. वहीं, प्रदेश पुलिस विभाग से यहां जेल में बंद कैदियों को कूलर लगाने के भारी ऑर्डर मिले हैं, जिसको पूरा करने के लिए कैदी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. यहां कैदियों ने अब तक 500 से ज्यादा कूलर बनाया है और अभी भी बनाने की प्रक्रिया बदस्तूर जारी है.
इसको लेकर केंद्रीय कारागृह अधीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि कारागृह उद्योगशाला में कूलर निर्माण का कार्य लाभप्रद साबित हो रहा है, लेकिन हम यहां लाभ आधारित काम नहीं करते हैं, बल्कि सुधारात्मक गतिविधियों के तहत कैदियों को प्रशिक्षित करते हैं. हमारा उद्देश्य कैदियों में सुधार, श्रम उपलब्ध कराना और जीविकोपार्जन के लिए प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि जेल से रिहा होने के बाद वो अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें.