झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में इंडिया गठबंधन को झटका, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, कहा- निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Jamshedpur lok sabha seat. जमशेदपुर में इंडिया गठबंधन में बगावत दिखने लगी है. जेएमएम से प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है, उन्होंने कई आरोप भी लगाए हैं.

District Vice President of Congress in Jamshedpur announced resignation from party and will contest elections as independent candidate
District Vice President of Congress in Jamshedpur announced resignation from party and will contest elections as independent candidate

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 29, 2024, 11:10 AM IST

जमशेदपुर में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ने इस्तीफा दिया

जमशेदपुरः इंडिया गठबंधन के जेएमएम विधायक को जमशेदपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाये जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बागी कांग्रेस नेता ने बताया कि राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस, क्षेत्रीय पार्टी के दबाव में है. वो अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.

जमशेदपुर लोकसभा के लिए बहरागोड़ा के जेएमएम विधायक समीर मोहंती को प्रत्याशी बनाये जाने पर सहयोगी पार्टी कांग्रेस में बगावत देखने को मिल रहा है. जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. 35 वर्षो से कांग्रेस के साथ कदम से कदम मिला कर चलने वाले जितेंद्र सिंह कई बार जिला अध्यक्ष की दावेदारी कर चुके हैं.

जमशेदपुर पश्चिम से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी मे थे लेकिन बन्ना गुप्ता को टिकट मिला. इधर 2024 लोकसभा चुनाव मे जमशेदपुर सीट पर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस से 23 नेताओं ने दावेदारी की थी, जिनमें जिला कमेटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह भी शामिल थे. इधर जिला उपाध्यक्ष के इस्तीफा देकर उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद जमशेदपुर कांग्रेस में हलचल मची हुई है.

आपको बता दें कि जमशेदपुर से कांग्रेस चुनाव लड़ने की तैयारी में थी, लेकिन सीटों के बटवारे में जेएमएम के पक्ष में फैसला आया. कांग्रेस को छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले जितेंद्र सिंह ने बताया की 35 साल कांग्रेस की सेवा की है लेकिन राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस अब छोटे छोटे राजनीतिक दल क्षेत्रीय पार्टी के दबाव में है, यही वजह है कि पार्टी से नेता बगावत कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने के उन्होंने दावेदारी की थी. प्रदेश अध्यक्ष का आश्वासन मिलता रहा. दिल्ली में भी कई दिनों तक रहे, लेकिन पार्टी ने भरोसा तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार ने भाजपा के प्रत्याशी को जिताने के लिए कमजोर प्रत्याशी को टिकट दिया है. जिससे जनता में भी आक्रोश है. जितेन्द्र सिंह ने बताया कि वर्तमान सांसद ने जमशेदपुर की जनता को छलने का काम किया है. जनता बदलाव चाहती है और मैं भाजपा की गाड़ी को रोकूंगा. जनता के बीच जाएंगे उनका समर्थन मुझे मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः

जमशेदपुर लोकसभा सीट पर गहमागहमी तेज, 150 सीट पर सिमटेगी भाजपा- सीएम चंपाई सोरेन

JMM ने बहरागोड़ा के दबंग नेता को बनाया जमशेदपुर से अपना उम्मीदवार, संघर्षों से भरा रहा जीवन, कुछ ऐसा रहा है राजनीतिक सफर

झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती से खास बातचीत: एयरपोर्ट, बुड़ामारा रेलवे लाइन निर्माण, माइंस शुरू कराना मुख्य मुद्दा, सांसद से लोग नाराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details