उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा प्रशासन, डीएम मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को किया निर्देशित - Chardham Yatra 2024 - CHARDHAM YATRA 2024

Chardham Yatra 2024 टिहरी में चारधाम यात्रा को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को शौचालय, बिजली और पेयजल समेत तमाम व्यवस्थाएं जल्द मुकम्मल करने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 24, 2024, 7:29 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 10:37 PM IST

Chardham Yatra 2024

टिहरी:चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को सभी सड़कों का दौरा कर अवशेष कार्यों को 5 मई तक पूर्ण कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही यात्रा मार्गों पर साफ-सफाई,शौचालय, बिजली, पेयजल, पार्किंग स्थल, चिकित्सा और फूड सेफ्टी जैसी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.

चारधाम यात्रा का पड़ाव है टिहरी:बता दें कि टिहरी जिला चारधाम यात्रा का पड़ाव है, क्योंकि चारधाम पर आने वाले यात्री टिहरी के मुनिकीरेती, ऋषिकेश, देवप्रयाग श्रीनगर होते हुए केदारनाथ और बदरीनाथ जाते हैं. भद्रकाली ऋषिकेश से चंबा-धरासू से यमुनोत्री और गंगोत्री जाते हैं. बैठक में डीएम ने नगर निकायों के अधिकारियों को स्ट्रीट लाइटों को चेक करवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही एसडीएम देवेन्द्र नेगी को सिंगटाली, कोडियाला, ब्यासी और अटाली गंगा साइटों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं. डीडीएमओ को मोबाइल नेटवर्क को लेकर संबंधित अधिकारियों से अपडेट रिपोर्ट लेने को भी कहा गया है.

दुर्घटनास्थलों पर लगेंगे बैरियर:एसडीएम देवेन्द्र नेगी ने बताया कि पीडब्लूडी तिराहा में सड़क सुरक्षा को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने की आवश्यकता है, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को दो दिन के भीतर सुरक्षात्मक कार्रवाई कर फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए सड़क से संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील वाहन दुर्घटनास्थलों पर अच्छी गुणवत्ता के क्रेश बैरियर लगाने और रोड़ साइडों में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं.

ओवरलोडिंग पर पुलिस को चालान करने के निर्देश:जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ जगह चिन्हित कर बांस का पौधारोपण करने और पुलिस और परिवहन विभाग को संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाकर सख्ती से हेलेमेट, ओवरलोडिंग और ओवर स्पीड पर चालान करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बीआरओ को लैंडस्लाइड ट्रीटमेंट प्वाइंट्स पर दोनों तरफ लोगों को सचेत करने और चंबा में जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस, परिवहन व राजस्व विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 24, 2024, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details