ETV Bharat / state

फॉरेस्ट फायर से निपटने की तैयारी, वन विभाग खरीदेगा हाईटेक इक्विपमेंट, जल्द भरे जाएंगे खाली पद - UTTARAKHAND FOREST DEPARTMENT

जंगलों में आग से निपटना हर साल विभाग के लिए चुनौती साबित होता है, इस बार विभाग ने पहले ही तैयारी कर ली है.

Forest fire in Dehradun
फॉरेस्ट फायर से निपटने के लिए विभाग की तैयारी (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 19, 2025, 5:03 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 5:13 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग फॉरेस्ट फायर सीजन के लिए दो बातों पर विशेष फोकस कर रहा है. इसमें हाईटेक उपकरणों की खरीद और कर्मचारियों की कमी को दूर करना शामिल है. दरअसल वन विभाग ने इस बार ना केवल उपकरणों को डिविजन स्तर पर उपलब्ध कराने के प्रयास किए हैं, बल्कि पिछले सालों तक कर्मियों की कमी जैसे मामलों को भी काफी हद तक दूर किया है.

उत्तराखंड वन विभाग में 15 फरवरी से शुरू हुए फॉरेस्ट फायर सीजन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. महकमे ने कई बिंदुओं पर चिंतन किया है. जिसके तहत वन विभाग में फील्ड स्टाफ के कर्मचारियों की कमी को दूर करना है, वहीं दूसरा फील्ड में कर्मचारियों को हाई तकनीक वाले उपकरणों को उपलब्ध कराना है.

वन विभाग में खाली 870 पदों को जल्द भरे जाने की बात कह रहे अधिकारी (SOURCE: ETV BHARAT)

वन विभाग में इस बार उपकरणों की होगी पर्याप्त उपलब्धता: उत्तराखंड वन विभाग के पास इस बार हाई तकनीक वाले उपकरण मौजूद हैं. दरअसल वर्ल्ड बैंक पोषित योजना के अंतर्गत यूप्रिपेयर के माध्यम से पर्सनल प्रोटेक्टिव गियर खरीदे जा रहे हैं. इसमें फायर प्रॉक्सिमिटी सूट, जूते, हेलमेट, ग्लव्स, वॉटर बॉटल, हेडलाइट, फर्स्ट एड किट और GPS शामिल है. योजना के तहत कुल 27151 पर्सनल प्रोटेक्टिव गियर खरीदने का काम चल रहा है.

Forest fire in Dehradun
फॉरेस्ट फायर से निपटने की तैयारी (SOURCE: ETV BHARAT)

हाईटेक उपकरण खरीदेगा वन विभाग: इसके अलावा वर्ल्ड बैंक की ही योजना से मिनी फायर टेंडर, वायरलेस टावर, रिपीटर सेट, लीफ ब्लोअर, बैकपैक वॉटर मिस्ट, फायर टूल किट, ऑक्सीजन सिलेंडर की इंटीग्रेटेड फेस मास्क आदि खरीदा जाना प्रस्तावित है. कैंपा योजना के अंतर्गत प्रभाग स्तर पर 600 प्रोटेक्टिव फायर किट और फॉरेस्ट प्रीवेंशन एंड मैनेजमेंट स्कीम के अंतर्गत 283 खरीद किए गए हैं.

खाली पड़े पदों पर जल्द की जाएगी भर्ती: उधर दूसरी तरफ हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी फॉरेस्ट फायर के दौरान वन विभाग में कर्मियों की कमी को दूर करने के निर्देश देते रहे हैं. ऐसे में वन विभाग ने फील्ड स्तर के सभी पदों को पूरी तरह से भरने का निर्णय लिया है. इसमें फील्ड स्तर पर सहायक वन संरक्षक के 45 पद, वन क्षेत्राधिकार के 46 पद, वन दरोगा के 352 पद और वन आरक्षी के 2155 पदों पर वन विभाग ने नियुक्ति की है.

इस तरह वन विभाग ने हाई कोर्ट के निर्देश पर कुल 2598 फील्ड अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति की है. कुल मिलाकर देखा जाए तो वन विभाग में 6185 फील्ड स्टाफ के कर्मचारियों के पद हैं. जिसमें से 14 प्रतिशत पद फिलहाल खाली हैं. इसके लिए आयोग स्तर से भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है. इस तरह देखा जाए तो कुल 870 पद वन विभाग में फील्ड स्तर के कर्मियों के खाली हैं. जिन्हें भरने की बात वन विभाग का रहा है.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में तैयार हुआ दुनिया का सबसे एडवांस फॉरेस्ट फायर एप, वनाग्नि से बचेंगे जंगल

ये भी पढ़ें- राजाजी टाइगर रिजर्व के संवेदनशील क्षेत्रों ने बढ़ाई चिंता, फॉरेस्ट फायर को लेकर इन रेंजों पर खास फोकस

ये भी पढ़ें- मदमहेश्वर घाटी के जंगलों में लगी भीषण आग, लाखों की वन संपदा राख, वन विभाग ने शुरू की मशक्कत

देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग फॉरेस्ट फायर सीजन के लिए दो बातों पर विशेष फोकस कर रहा है. इसमें हाईटेक उपकरणों की खरीद और कर्मचारियों की कमी को दूर करना शामिल है. दरअसल वन विभाग ने इस बार ना केवल उपकरणों को डिविजन स्तर पर उपलब्ध कराने के प्रयास किए हैं, बल्कि पिछले सालों तक कर्मियों की कमी जैसे मामलों को भी काफी हद तक दूर किया है.

उत्तराखंड वन विभाग में 15 फरवरी से शुरू हुए फॉरेस्ट फायर सीजन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. महकमे ने कई बिंदुओं पर चिंतन किया है. जिसके तहत वन विभाग में फील्ड स्टाफ के कर्मचारियों की कमी को दूर करना है, वहीं दूसरा फील्ड में कर्मचारियों को हाई तकनीक वाले उपकरणों को उपलब्ध कराना है.

वन विभाग में खाली 870 पदों को जल्द भरे जाने की बात कह रहे अधिकारी (SOURCE: ETV BHARAT)

वन विभाग में इस बार उपकरणों की होगी पर्याप्त उपलब्धता: उत्तराखंड वन विभाग के पास इस बार हाई तकनीक वाले उपकरण मौजूद हैं. दरअसल वर्ल्ड बैंक पोषित योजना के अंतर्गत यूप्रिपेयर के माध्यम से पर्सनल प्रोटेक्टिव गियर खरीदे जा रहे हैं. इसमें फायर प्रॉक्सिमिटी सूट, जूते, हेलमेट, ग्लव्स, वॉटर बॉटल, हेडलाइट, फर्स्ट एड किट और GPS शामिल है. योजना के तहत कुल 27151 पर्सनल प्रोटेक्टिव गियर खरीदने का काम चल रहा है.

Forest fire in Dehradun
फॉरेस्ट फायर से निपटने की तैयारी (SOURCE: ETV BHARAT)

हाईटेक उपकरण खरीदेगा वन विभाग: इसके अलावा वर्ल्ड बैंक की ही योजना से मिनी फायर टेंडर, वायरलेस टावर, रिपीटर सेट, लीफ ब्लोअर, बैकपैक वॉटर मिस्ट, फायर टूल किट, ऑक्सीजन सिलेंडर की इंटीग्रेटेड फेस मास्क आदि खरीदा जाना प्रस्तावित है. कैंपा योजना के अंतर्गत प्रभाग स्तर पर 600 प्रोटेक्टिव फायर किट और फॉरेस्ट प्रीवेंशन एंड मैनेजमेंट स्कीम के अंतर्गत 283 खरीद किए गए हैं.

खाली पड़े पदों पर जल्द की जाएगी भर्ती: उधर दूसरी तरफ हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी फॉरेस्ट फायर के दौरान वन विभाग में कर्मियों की कमी को दूर करने के निर्देश देते रहे हैं. ऐसे में वन विभाग ने फील्ड स्तर के सभी पदों को पूरी तरह से भरने का निर्णय लिया है. इसमें फील्ड स्तर पर सहायक वन संरक्षक के 45 पद, वन क्षेत्राधिकार के 46 पद, वन दरोगा के 352 पद और वन आरक्षी के 2155 पदों पर वन विभाग ने नियुक्ति की है.

इस तरह वन विभाग ने हाई कोर्ट के निर्देश पर कुल 2598 फील्ड अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति की है. कुल मिलाकर देखा जाए तो वन विभाग में 6185 फील्ड स्टाफ के कर्मचारियों के पद हैं. जिसमें से 14 प्रतिशत पद फिलहाल खाली हैं. इसके लिए आयोग स्तर से भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है. इस तरह देखा जाए तो कुल 870 पद वन विभाग में फील्ड स्तर के कर्मियों के खाली हैं. जिन्हें भरने की बात वन विभाग का रहा है.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में तैयार हुआ दुनिया का सबसे एडवांस फॉरेस्ट फायर एप, वनाग्नि से बचेंगे जंगल

ये भी पढ़ें- राजाजी टाइगर रिजर्व के संवेदनशील क्षेत्रों ने बढ़ाई चिंता, फॉरेस्ट फायर को लेकर इन रेंजों पर खास फोकस

ये भी पढ़ें- मदमहेश्वर घाटी के जंगलों में लगी भीषण आग, लाखों की वन संपदा राख, वन विभाग ने शुरू की मशक्कत

Last Updated : Feb 19, 2025, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.