नाहन: 78वें स्वतंत्रता दिवस दिवस पर सिरमौर जिले के मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में जिला स्तरीय समारोह मनाया गया. जिसमें बतौर मुख्यातिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद पंचायती राज मंत्री ने भव्य परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. इससे पूर्व मंत्री ने यशवंत चौक पर हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद स्मारक में शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
परेड में इन टुकड़ियों ने लिया भाग
परेड में 11 टुकड़ियां ने भाग लिया. इसमें जिला सिरमौर की पुरुष व महिला पुलिस बल, गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी की पुरुष व महिलाओं की टुकड़ी, डाॅ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा कर्मियों की टुकड़ी, राजकीय महाविद्यालय नाहन के एनसीसी छात्र व छात्राओं की टुकड़ी, राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला की एनसीसी की टुकड़ी, राजकीय छात्र वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला की एनएसएस व एनसीसी की टुकड़ी के अलावा चतुर्थ वाहिनी गृह रक्षा बैंड की शामिल रही. इसके बाद चौगान मैदान में जनसमूह को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने देश की आजादी के लिए शहीद हुए शहीदों को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए.