चूरू:जिला व सत्र न्यायालय ने गत वर्ष हुई हत्या के मामले में आरोपी को उम्रकैद और 75 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है. लोक अभियोजक रोशन सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ के गड्डा गांव निवासी झाबर सिंह को यह सजा सुनाई गई. सिंह ने बताया कि 15 अगस्त 2023 को झाबर सिंह ने अपने ससुराल पोटी में एक के बाद एक तीन देसी बम फेंके थे. इससे आरोपी के साले की पत्नी और साले का पुत्र मोनू सिंह झुलस गए. इस हमले में मोनू सिंह का एक हाथ ही कटकर अलग हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हत्या के आरोपी पति को उम्रकैद (ETV Bharat Churu) पढ़ें: बुजुर्ग दंपती हत्याकांड : तीनों आरोपियों को उम्रकैद, बेरहमी से उतारा था मौत के घाट
लोक अभियोजक ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी से नाराज था. पत्नी उसे छोड़कर किसी और के साथ लिव इन में रहने लगी थी. रतननगर थाने में पोटी निवासी सुरेंद्र सिंह की ओर से दर्ज करवाए गए मामले में 21 गवाह और 68 दस्तावेज प्रदर्शित किए गए. जिला एवं सेशन न्यायाधीश रविन्द्र कुमार ने दोनों पक्षों की बहस सुनी और दोनों पक्षों की सुनवाई की.
उन्होंने इस मामले में आरोपी झाबर सिंह को हत्या का दोषी माना. अदालत ने फैसला सुनाते हुए आरोपी को आजीवन कारावास व 50 हजार का जुर्माना और एक दूसरी धारा में 10 वर्ष का कठोर कारावास व 25 हजार के जुर्माने की सजा सुनाई.