उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए सभी पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, कल होगा मतदान - Uttarakhand By Election

Leave Polling Parties For Voting In Assembly By Election बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए कल मतदान होना है. जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया है. साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को दायित्वों के निर्वहन करने के निर्देश दिए.

Leave Polling Parties For Voting In Assembly By Election
विधानसभा उप चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 9, 2024, 12:48 PM IST

Updated : Jul 9, 2024, 4:44 PM IST

चमोली:बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए सभी 210 पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की निगरानी में मंगलवार को 193 पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री के साथ स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया. इससे पूर्व सोमवार को रवाना की गई 17 पोलिंग पार्टियां सकुशल पहुंच चुकी हैं. विधानसभा उप चुनाव के लिए 10 जुलाई, 2024 को मतदान होगा.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए. पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान सामान्य प्रेक्षक अनीता रामाचन्द्रन, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, रिटर्निंग अधिकारी आरके पांडेय सहित सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे.मतदान समाप्ति के बाद उसी दिन शाम को 83 पोलिंग पार्टियां वापस आएंगी. जबकि 127 पोलिंग पार्टियां एक दिन बाद 11 जुलाई को वापसी करेंगी. सभी पोलिंग पार्टियों द्वारा पीजी कॉलेज गोपेश्वर में स्थित स्ट्रांग रूम में निर्धारित काउंटर पर मतदान सामग्री जमा कराई जाएगी.

निष्पक्ष चुनाव के लिए 105 मतदेय स्थलों से वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है. मतदाताओं को आकर्षित करने और उनकी सुविधा के लिए जिले में आदर्श दिव्यांग, युवा, महिला और यूनिक बूथ भी बनाए गए हैं. बदरीनाथ विधानसभा में 102145 मतदाता पंजीकृत हैं. इसमें पुरुष 52485, महिला 49658 तथा 02 थर्ड जेंडर है. इसके अतिरिक्त 2566 सर्विस मतदाता हैं. बदरीनाथ विधानसभा में 990 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 734 मतदाता हैं. उप चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने बदरीनाथ विधानसभा में 08 जोनल एवं 53 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं.

बदरीनाथ विधानसभा के अंतर्गत 06 शैडो एरिया हैं. जहां पर कोई भी नेटवर्क नहीं है. इन मतदेय स्थलों पर जिला प्रशासन द्वारा सेटेलाइट फोन की व्यवस्था की गई है. बदरीनाथ विधानसभा के अंतर्गत सबसे दूरस्थ मतदेय स्थल डुमक है. सबसे अधिक मतदाता वाला मतदेय स्थल पपडियाणा है, इसमें 1175 मतदाता पंजीकृत हैं. जबकि सबसे कम मतदाता वाला बूथ पैंका है, यहां पर सिर्फ 65 मतदाता हैं. बदरीनाथ विधानसभा के पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत पर नजर डालें तो साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 59.66 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं साल 2022 के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 64.15 रहा.

अभी हाल ही में वर्ष 2024 में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बदरीनाथ विधानसभा में 57.62 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. मतदान में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वीप के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए. दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा के साथ ही बूथ तक आने जाने के लिए वालियंटर की व्यवस्था की गई है. आवश्यक सेवाओं में जुड़े कार्मिकों एवं निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को डाक मतपत्र से वोटिंग की सुविधा दी गई.

पढ़ें-उत्तराखंड के दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर थमा प्रचार, 10 जुलाई को होगी वोटिंग, जानिए समीकरण

Last Updated : Jul 9, 2024, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details