पलामू:रामगढ़ प्रखंड के चुनहट वाटर फॉल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. यह इलाका लातेहार के बरवाडीह से सटा हुआ है, जबकि मेदिनीनगर से करीब 25 किलोमीटर दूर है. चुनहट रामगढ़ प्रखंड के बांसडीह खुर्द पंचायत में मौजूद है. यहां शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया था. जनता दरबार में पलामू के डीसी शशि रंजन, सदर एसडीएम सुलोचना मीणा समेत कई अधिकारियों ने भाग लिया.
जनता दरबार में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा है, जिसका ऑन स्पॉट समाधान किया गया. पलामू डीसी शशि रंजन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अप्रैल महीने से गांव में निर्बाध रूप से बिजली की सप्लाई शुरू हो जाएगी. स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर डीसी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र गांव में ही बनाया जाएगा. डीसी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर ग्रामीणों से नशा छोड़ने की अपील की है. इस दौरान नशा से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया. स्थानीय ग्रामीणों ने चुनहट वॉटर फॉल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग उठाई है.