झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में मतदान की तैयारीः पोलिंग बूथों पर शेड और पानी की व्यवस्था, बुजुर्ग व दिव्यांग वोटर्स को केद्र तक लाने-ले जाने के लिए होगी गाड़ी - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Preparation for voting in Lok Sabha election in Koderma. कोडरमा में लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में है. 20 मई कोकोडरमा संसदीय सीट पर मतदान को लेकर डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर तैयारियों की जानकारी दी.

district administration preparation for voting in Lok Sabha election in Koderma
कोडरमा उपायुक्त मेघा भारद्वाज और एसपी अनुदीप सिंह के साथ अन्य अधिकारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 18, 2024, 8:00 AM IST

कोडरा में मतदान को लेकर डीसी और एसपी का प्रेस वार्ता (ETV Bharat)

कोडरमा: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण लिए 20 मई को वोट डाले जाएंगे. झारखंड में दूसरे चरण में होने वाले मतदान में प्रदेश की तीन संसदीय सीट शामिल है. इसमें कोडरमा लोकसभा सीट पर आगामी सोमवार 20 मई को मतदान होंगे. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में तकरीबन 22 लाख 5 हजार मतदाता हैं जो सोमवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान की तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से परिसदन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज और एसपी अनुदीप सिंह ने संयुक्त रूप से तैयारी की बाबत जानकारी साझा की.

डीसी मेघा भारद्वाज ने बताया कि जिला के कई बूथ अलग-अलग थीम पर आधारित होंगे, जहां पर्यटन केंद्रों की झलक देखने को मिलेगी. इसके साथ ही कई ग्रीन बूथ और प्लास्टिक मुक्त बूथ बनाए जाएंगे. वहीं गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर शेड की व्यवस्था की जा रही है. मतदाताओं को लाने ले जाने के लिए ई-रिक्शा और ऑटो की भी व्यवस्था की गई है, जहां बीएलओ की सहायता से बुजुर्ग मतदाताओं को पोलिंग बूथों तक पहुंचाया जाएगा.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी मेघा भारद्वाज ने बताया कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. इसके अलावा मतदान से पूर्व मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार नकेल कसा जा रहा है. इस कार्रवाई में अब तक तकरीबन 9 हजार लीटर शराब पकड़े जा चुके हैं और कई तस्करों को जेल भी भेजा जा चुका है.

इसे भी पढे़ं- झारखंड में दूसरे चरण का चुनावी संग्राम अहम, क्या तीनों सीट बचाने में बीजेपी होगी सफल - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- सीएम चम्पाई ने कहा हजारों करोड़ लूट कर भागे नीरव-ललित पर केंद्र ने साध रखी है चुप्पी, बोली कल्पना- हिल रही है दिल्ली की गद्दी - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- झारखंड में एमपी सीएम मोहन यादव ने बीजेपी के लिए मांगे वोट, कहा- राम मिल गए अब कृष्ण मंदिर की बारी - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details