उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में शाही जामा मस्जिद की जर्जर दुकानें हटाने का प्रशासन ने दिया नोटिस, अब मस्जिद कमेटी खुद तोड़ रही स्ट्रक्चर - SAMBHAL NEWS

नगर पालिका ने जो भी जर्जर स्ट्रक्चर हैं, उनके मालिकों को दिया है नोटिस

संभल में मस्जिद कमेटी तोड़ रही जर्जर दुकानें.
संभल में मस्जिद कमेटी तोड़ रही जर्जर दुकानें. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 3:05 PM IST

संभल : जिला प्रशासन की कार्रवाई संभल में लगातार जारी है. प्रशासन ने जामा मस्जिद की जर्जर दुकानों के स्ट्रक्चर को हटाने के लिए नोटिस दिया था, इसके बाद शनिवार को मस्जिद कमेटी खुद ही इसे हटा रही है.

संभल में मस्जिद कमेटी तोड़ रही जर्जर दुकानें. (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि संभल सदर इलाके के डाकखाना रोड पर शाही जामा मस्जिद की जर्जर हालत में कुछ दुकानें हैं. ऐसे में जर्जर स्ट्रक्चर को हटाने के लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया गया था. इसके बाद अब खुद जामा मस्जिद कमेटी ने जर्जर स्ट्रक्चर को हटाना शुरू कर दिया है. शनिवार को जामा मस्जिद के सदर जफर अली की मौजूदगी में जर्जर स्ट्रक्चर को तोड़ा गया.

इस दौरान शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट ने बताया कि नगर पालिक से नोटिस मिला था. यह जमीन हमारी है. दीवारें खड़ी थीं, दुकानें बनानी थीं लेकिन वो बन नहीं पाईं. कहा कि उनके पास नक्शा भी है. इसका बैनामा भी कराया है. थोड़ी जर्जर हालत में है. किसी को चोट न लगे इसलिए थोड़ा-थोड़ा करके हटवा रहे हैं. हालांकि SDM से मौखिक बात हुई थी. काफी दिनों पहले उन्होंने इसके लिए कहा था.

बताया कि फिलहाल कोई नया निर्माण यहां नहीं होगा. वहीं संभल नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि पिछले दिनों नगर में जो जर्जर हालात में मकान और दुकानें थीं, उन सभी को नोटिस दिया गया था. उसके अंतर्गत ही लोग खुद से हटा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : संभल में ASI संरक्षित, तीर्थ स्थलों और ऐतिहासिक धरोहरों को कराया जाएगा कब्जा मुक्त - SAMBHAL NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details