कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक का जहां तीन साल का कार्यकाल बुधवार से पूरा हो गया था. वहीं, आगामी 6 माह के विस्तार को लेकर गुरुवार को उन्होंने आगामी कार्यक्रमों के संबंध में दो बड़ी घोषणाएं कर दीं. कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया, कि अब आगामी जुलाई से जहां पूरे सूबे के छात्रों को डिस्टेंस लर्निंग के चलते बीए व एमए के सभी पाठ्यक्रमों में पढ़ने का मौका मिल सकेगा.
जुलाई से ऑनलाइन क्लासेस लगेंगी:जुलाई से ही विवि द्वारा आनलाइन कोर्सेस का संचालन भी शुरू होगा. जिसमें विदेश में बैठे छात्र बीसीए, एमसीए, बीबीए, एमबीए व बीकॉम की पढ़ाई कर सकेंगे. विवि के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने कहा, कि उक्त सुविधाओं के अलावा विवि कैम्पस में संचालित 100 से अधिक पाठ्यक्रमों में भी छात्रों के पास पढ़ाई का मौका रहेगा. वार्ता के दौरान विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने अपने तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को भी गिनाया. वार्ता के दौरान प्रति कुलपति प्रो.सुधीर अवस्थी, कुलसचिव डा.अनिल यादव, डा.संदीप सिंह, डा. अंशू यादव आदि उपस्थित रहीं.
पहले डिग्री कॉलेजों में प्लेसमेंट मेला लगेगा: प्रो.विनय पाठक ने गुरुवार को वार्ता के दौरान बताया, कि छात्रों की पढ़ाई पूरी होते ही उनके सामने उनकी जॉब की चुनौती होती है. ऐसे में अब इस नए सत्र से विवि के साथ ही संबद्ध सभी डिग्री कॉलेजों में विवि द्वारा प्लेसमेंट मेला का आयोजन होगा. बोले, पहले डिग्री कॉलेजों के छात्रों को नौैकरी दिलवाएंगे, फिर विवि में प्लेसमेंट मेला आयोजित किया जाएगा.